भारत द्वारा पाकिस्तान पर किये गए सर्जिकल स्ट्राइक की ख़बर तो हम सभी को पता है लेकिन कैसे हुआ ये पूरा ऑपरेशन अगर इसको देखना है तो फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक आपको ज़रूर देखनी चाहिए। फिल्म में आप विक्की कौशल, परेश रावल, यामी गौतम और मोहित रैना का दमदार अभिनय देख सकते हैं।
फिल्म देखकर आप पूरी सर्जिकल स्ट्राइक के ऑपरेशन को महसूस कर सकते हैं कि कैसे भारत के जांबाज सैनिक अपनी जान पर खेल कर पाकिस्तान सेना के नापाक हौसलों को नेस्तनाबूत करके वापस आये थे। इसी ऐतिहासिक घटना पर आधारित है, फिल्म 'उरी'।
इस फिल्म को देखते समय आपको कहीं भी देशभक्ति का अतिरेक महसूस नहीं होगा, बल्कि देशप्रेम के जज्बे के साथ आपको एक भारतीय होने का जरूर अभिमान होगा। 'आज तक हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी समझा जाता था, मगर अब नहीं।।।ये नया हिंदुस्तान है। ये हिंदुस्तान घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।।।' जैसे दमदार डायलॉग से पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की शुरुआत होती।
सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी ये फिल्म आज पर्दे पर रिलीज हो गई है और इसको जमकर पसंद किया जा रहा है। एक्शन और देशभक्ति से भरी इस फिल्म को जमकर पसंद किया जा रहा है। अलग अलग क्रिटिक्स इसको अलग अलग रुप में सराह रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मूवी उरी को 3 स्टार दिए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि #Uri एक ऐसी फिल्म है जिसे देखा जाना चाहिए ... स्क्रीनप्ले को आत्मसात करते हुए, शानदार ढंग से मारधाड़ वाले दृश्यों को पेश किया गया, बेहतरीन निर्देशन [आदित्य धर] ... #Uri, देशभक्ति को पेश करने वाली है।
बॉलीवुड हंगामा ने भी फिल्म को जमकर सराहा। इसने फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं और ट्वीट करते हुए लिखा है कि #URITheSurgicalStrike में एक रोमांचकारी और मनोरंजक कथा है, जो देशभक्ति को जिंगोस्टिक के बिना पैदा करती है।
क्या है फिल्म की कहानी:
फिल्म की कहानी से आप पहले से रूबरू होंगे की किस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक के ज़रिये आक्रोश और जोश से भरपूर मेजर विहान शेरगिल (विक्की कौशल) अपने बाकी जवानों के साथ मिलकर पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को ढेर करते हैं और अपने जवानों की शहादत का बदला लेते हैं । उनके इस मिशन में उनका साथ देती हैं इंटेलिजेंस अफसर पल्लवी (यमी गौतम) और वायु सेना की कमांडर कीर्ति कुल्हारी।
फिल्म को 4 चैप्टर्स में बांटा गया है। पहले 3 चैपटर्स में भारतीय सेना पर हुए अलग-अलग आतंकी हमलों को दिखाया गया है। चौथे चैप्टर सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक पर फोकस है। फर्स्ट हॉफ में कुछ सीन्स आपको इमोशनल कर देंगे, वहीं कुछ सीन्स ऐसे है सीन जो देशभक्ति से लबरेज़ है, आपका खून खौला देंगे। फिल्म के सेकेंड हॉफ में भरपूर थ्रिल है। दर्शक ये जान पाएंगे की किस तरह से भारतीय सेना के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। पूरी घटना को पहले से जानने के बाद भी आप एंड तक फिल्म से जुड़े रहेंगे।