(गीतांजलि आंब्रे-लेखक)
रेटिंग-3 स्टार
जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय सेना के जवानों पर कायराना हमला किया था. इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाया था.
इसी ऐतिहासिक घटना पर आधारित है, फिल्म 'उरी'. इस फिल्म को देखते समय आपको कहीं भी देशभक्ति का अतिरेक महसूस नहीं होगा, बल्कि देशप्रेम के जज्बे के साथ आपको एक भारतीय होने का जरूर अभिमान होगा. 'आज तक हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी समझा जाता था, मगर अब नहीं...ये नया हिंदुस्तान है. ये हिंदुस्तान घर में घुसेगा भी और मारेगा भी...' जैसे दमदार डायलॉग से पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की शुरुआत होती है.
मेजर विहान शेरगिल (विक्की कौशल) और कैप्टन करण कश्यप के मणिपुर स्थित कैम्प पर आतंकवादी हमला करते हैं, जिसका दोनों मुंहतोड़ जवाब भी देते हैं. विहान की मां (स्वरूप संपत) अल्जाइमर्स से पीडि़त होती हैं. इसलिए वह बॉर्डर से दिल्ली में पोस्टिंग ले लेता है. इसी दौरान उड़ी में आतंकवादी कायराना हमला करते हैं.
इसमें विहान का दोस्त और उसकी बहन का पति करण कश्यप शहीद हो जाता है. इस हमले के जवाब में भारत सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला लेता है. इस मुहिम की योजना और नेतृत्व विहान करता है. इसे वह किस तरह सफल रूप से अंजाम देता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी. निर्देशक आदित्य धर ने सर्जिकल स्ट्राइक की 10 दिन की रोमांचक घटना को बड़े पर्दे पर बखूबी साकार किया है. फिल्म देखते समय कई मौकों पर रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
फिल्म में विक्की कौशल ने आर्मी अफसर का किरदार कुशलता से निभाया है. इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है, जिसका एहसास फिल्म देखते समय होता है. यामी गौतम के हिस्से का किरदार छोटा तो है, लेकिन उसे न्याय देने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है. परेश रावल, मोहित रैना, कीर्ति कुल्हारी ने भी अपने-अपने किरदार बखूबी निभाए हैं. अब तक हम कई बार सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में पढ़ चुके हैं या सुन चुके हैं. ऐसे में इस पूरे घटनाक्रम को रूपहले पर्दे पर देखना एक रोमांचक अनुभव है. आप भी इसका एहसास करना चाहते हैं तो आपको थिएटर में जाकर फिल्म जरूर देखनी चाहिए.