उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के एक्सीडेंट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़िता की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। केजीएमसी अस्पताल में पीड़िता को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। अब इस घटना पर एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का गुस्सा फूटा है।
ट्विंकल ने ट्वीट करके पीड़िता की सलामती की दुआ की है। ट्विंकल ने हाल ही में ट्वीट किया है कि मैं प्रार्थना करती हूं कि जरुरतमंद लड़की को न्याय मिले जो उसका हक है। जो भी हुआ बहुत भयावह है। ट्रक नंबर प्लेट पर काला रंग लगा होना सिर्फ इत्तेफाक नहीं है।
ट्विंकल खन्ना के अलावा तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा का भी गुस्सा इस मामले पर फूटा है। एक के बाद एक सेलेब्स इस घटना पर ट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
क्या था पूरा उन्नाव रेप केस का मामला
जून 2017 को पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसका रेप किया था। मामले में पहले तो यूपी पुलिस ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर लिखने से मना कर दिया था। लेकिन अप्रैल 2018 को पीड़िता ने विधायक के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। इसी बीच अप्रैल 2018 को पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। जिसका आरोप भी विधायक पर लगा।
मामले को बाद में सीबीआई को सौंपा गया। सीबीआई ने जुलाई 2018 में पहली चार्जशीट दाखिल की, जिसमें कुलदीप सेंगर को मुख्य आरोपी बनाया गया। जिसके बाद आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में आरोप विधायक को जमानत दे दी गई। इस केस में अभी अंतिम फैसला नहीं आया है।