ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक की रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 300 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
सिनेप्रेमियों को ऋतिक और टाइगर की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि फिल्म 'वॉर' ने 300 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ उन्होंने इस बात की संभावना भी जताई कि अब 'वॉर 2' की तैयारियां शुरू हो सकती हैं.
वाणी कपूर का रोल भी इस फिल्म में लोगों को बेहद पसंद आया है. वाणी भले ही फिल्म में कुछ समय के लिए ही हों, लेकिन उनकी भूमिका फिल्म की कहानी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है.यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा निर्मित 'वॉर' 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ प्रमुख भूमिकाओं में हैं.