The Family Man 2: सीरीज को बैन करने की उठी मांग, विवादों पर सामंथा अक्किनेनी ने कही ये बात
By अनिल शर्मा | Updated: June 7, 2021 11:21 IST2021-06-07T11:16:46+5:302021-06-07T11:21:39+5:30
कुछ लोगों को आपत्ति है कि इसमें तमिलों का अपमान किया गया है और लिट्टे को आतंकवादी संगठन के रूप में दिखाया गया है। इन्हीं सब बातों को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध जारी है...

The Family Man 2: सीरीज को बैन करने की उठी मांग, विवादों पर सामंथा अक्किनेनी ने कही ये बात
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर हालिया रिलीज वेब सीरीज The Family Man 2 पर कुछ लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ गया है कि वे सीरीज को बैन करने सहित अमेजॉन प्राइम के ऐप को अनइनस्टॉल करने की बात कह रहे हैं। ऐसे लोग ट्विटर पर हैशटैग #Familyman2_against_tamil चला रहे हैं।
क्या है विवाद और इस पर सामंथा ने क्या कहा?
The Family Man 2 में मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी मुख्य किरदार में हैं। सामंथा ने इसमें राजी का किरदार निभाया है तो मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी का। द फैमिली मैन के दूसरे सीजन की कहानी लिट्टे के इर्द-गिर्द घूमती है। इसे लेकर कुछ लोगों को आपत्ति है कि इसमें तमिलों का अपमान किया गया है और लिट्टे को आतंकवादी संगठन के रूप में दिखाया गया है। इन्हीं सब बातों को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध जारी है और शो को बैन करने की मांग उठ रही है। इन बढ़ते विवादों पर इसकी एक्ट्रेस सामंथा ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया था।
सामंथा ने कहा- 'द फैमिली मैन 2 में मेरा राजी का किरदार उन सभी लोगों के लिए श्रद्धांजलि है जिन्होंने इस लड़ाई में अपनी जान गवाई थी और वो भी जो पीड़ादायक संघर्ष की यादों को लेकर जी रहे हैं। मैं राजी के किरदार को निभाते वक्त बहुत सावधान थी।' सामंथा ने आगे कहा, 'जब उन्होंने ईलम युद्ध में महिलाओं की डॉक्यूमेंट्री और ईलम के तमिलों के 'अनकहे दुख' को देखा तो वह 'हैरान और स्तब्ध' रह गई थीं। सामंथा ने लिखा कि 'जब ईलम के हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी तो दुनिया ने मुंह फेर लिया था और लाखों लोगों ने अपनी आजीविका और घर खो दिए थे और कई अभी भी गृहयुद्ध के घावों को दिलों और दिमाग में ताजा रखते हुए, अपने देशों से बहुत दूर रहे हैं।
सामंथा का कहना है कि राजी की कहानी काल्पनिक हो सकती है, लेकिन यह उन लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि थी जो असमान युद्ध के कारण मारे गए, और जो अभी भी युद्ध की दर्दनाक यादों में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह रोल के 'संतुलित, सूक्ष्म और संवेदनशील' होने को लेकर गंभीर थीं।