लाइव न्यूज़ :

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के बाद अब एक और फिल्म पर राजनीतिक विवाद का साया

By भाषा | Updated: January 7, 2019 19:13 IST

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म "द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर" के अति विवादास्पद ट्रेलर के रिलीज के बाद अब एक और फिल्म पर राजनीतिक हलकों में तूफान खड़ा होने वाला है।

Open in App

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म "द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर" के अति विवादास्पद ट्रेलर के रिलीज के बाद अब एक और फिल्म पर राजनीतिक हलकों में तूफान खड़ा होने वाला है।

"द ताशकंद फाइल्स" नामक फिल्म रूस में देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के बारे में है। इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है।

अग्निहोत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और जॉर्ज फर्नांडीस जैसे शीर्ष राजनेताओं समेत कई लोगों ने शास्त्री की मृत्यु के पीछे के रहस्य को उजागर करने की आवश्यकता पर अपनी राय व्यक्त की थी, जिसके बाद उन्होंने यह फिल्म बनाने का निर्णय लिया था और फिल्म बनाई।

निर्देशक ने पीटीआई को बताया, ‘‘10 जनवरी, 1966 को, शास्त्री ने ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर किया था ... और कुछ ही घंटों बाद उनकी मृत्यु हो गई। उस मृत्यु का रहस्य आज तक अनसुलझा है। क्या उनको दिल का दौरा पड़ा था या उन्हें जहर दिया गया था? सबसे बड़े रहस्य का सच उनके परिवार और हमलोगों को अब तक नहीं बताया गया।’’

अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी मृत्यु के तुरंत बाद, शास्त्री के परिवार वालों ने आधिकारिक रूप से तत्कालीन कार्यवाहक प्रधानमंत्री गुलजारीलाल नंदा से पोस्टमार्टम का अनुरोध किया था, लेकिन उसपर ध्यान नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा, "उनके परिवार ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी से भी अनुरोध किया था, लेकिन एक बार फिर उसपर ध्यान नहीं दिया गया"

अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि यह कितनी अजीब बात है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत के पास शास्त्री की मौत के पीछे के रहस्य को उजागर करने के लिए कोई जानकारी और दस्तावेज उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे को पिछले 50 वर्षों से संसद में उठाया जा रहा है और अभी तक हम सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने सच्चाई खोजने की कोशिश की और इसलिए मैंने आरटीआई दायर की, लेकिन मुझे निराशा हाथ लगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आरटीआई में जवाब दिया गया कि इससे संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हमारे प्यारे प्रधानमंत्री की मृत्यु हो गई और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के पास कोई जानकारी और दस्तावेज नहीं हैं।’’

अग्निहोत्री ने हालांकि, उम्मीद जतायी कि फिल्म जवाब दे सकती है।

उनका मानना है कि फिल्म भारतीय राजनीति की कहानी को बदल देगी। इस फिल्म में दिग्ग्ज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और मिथुन चक्रवर्ती ने मुख्य भूमिका निभायी है।

अग्निहोत्री अपनी फिल्म "द ताशकंद फाइल्स" को फरवरी या मार्च के अंतिम हफ्ते में रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं।

टॅग्स :द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टरअनुपम खेर
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीVIRAL: अनुपम खेर ने किया 'तौबा तौबा' पर डांस, देखें वायरल वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीAnupam Kher: फिर सिनेमाघरों में आएगी Tanvi The Great, अनुपम खेर ने 'तन्वी' को फिर से रिलीज करने पर कहा

बॉलीवुड चुस्कीAnupam Kher, Kirron's 40th Wedding Anniversary: ‘इंस्टाग्राम’ पर खास पोस्ट, वीडियो शेयर, पढ़िए क्या लिखा

बॉलीवुड चुस्कीHappy Birthday Anupam Kher: आसान नहीं थी फिल्म इंडस्ट्री की राह, फिर भी नहीं मानी हार..., आज बड़े अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं अनुपम खेर; जानें उनके बारे में

बॉलीवुड चुस्कीMaha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे अनुपम खेर, त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी; फोटो शेयर कर हुए भावुक

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया