बॉलीवुड के दमदार एक्टर अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। आज 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।इस फिल्म में अजय के अलावा काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर सहित कई उम्दा कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। अजय और काजोल लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे मुगल कोंढाणा पर फतह करना चाहते हैं। मराठा कोंढाणा पर फिर से भगवा रंग लहराना के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इस जंग को लड़ने का जिम्मा छत्रपति शिवाजी महाराज सूबेदार तानाजी मालूसरे को देते हैं।कोंढाणा को जीतने की मराठा-मुगलों की इस जंग में कैसे तान्हाजी सर्जिकल स्ट्राइक कर मुगल साम्राज्य को हिला डालते हैं।
अगर बात करें ट्रेलर रिव्यू की तो इस फिल्म का म्यूजिक ही आपके रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ट्रेलर में जबरदस्त डायलॉग का प्रयोग किया गया है एक्टिंग के मामले में सभी एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं, लेकिन सैफ अली खान सब पर भारी पड़ते नज़र आ रहे हैं।
ग्राफिक्स का अच्छा इस्तेमाल किया गया है। 3 मिनट 21 सेकंड के वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया है। काजोल का रोल ट्रेलर में थोड़ा कम है। एक्शन की बात की जाए तो बहुत ही शानदार एक्शन दिखाए गए हैं।
फिल्म में अजय देवगन तान्हाजी, काजोल सावित्रीबाई मालसुरे, सैफ अली खान उदयभान, शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज, ल्यूक कैनी औरंगजेब और पद्मावती राव जीजामाता का रोल निभा रहे हैं। फिल्म 10 जनवरी 2020 को पर्दे पर रिलीज हो रही है।