फिल्ममेकर अनुराग बसु की फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो 2' की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार तो काफी दिनों से गर्म है लेकिन इसकी न स्टारकास्ट फाइनल हो पा रही है और न ही इसका काम आगे बढ़ पा रहा है.
इस फिल्म को लेकर खबर यह आ रही थी कि इसमें चार अलग-अलग कपल्स की कहानी दिखाई जाएगी और इसमें तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन, परिणीति चोपड़ा, फातिमा सना शेख और आदित्य रॉय कपूर को कास्ट किया जाएगा. लेकिन ताजा खबर यह आ रही है कि तापसी ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है. उनसे पहले परिणीति भी इसे अलविदा कह चुकी हैं.
तापसी के इस फिल्म को छोड़ने की वजह इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में हो रही देरी बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तापसी इन दिनों 'मिशन मंगल' और 'वुमनिया' में बिजी हैं. ऐसे में अनुराग की 'लाइफ इन ए मेट्रो 2' में हो रही देरी का असर उनकी इन फिल्मों की डेट्स पर पड़ रहा था.
इसलिए तापसी ने खुद को इससे अलग करना ही बेहतर समझा और अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स को डेट्स दे दी.