दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने पति नवीन जयहिंद से तलाक ले लिया है।स्वाति मालीवाल ने बुधवार (19 फरवरी) को अपने निजी जीवन की जानकारी शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने पति नवीन जयहिंद से तलाक होने की बात कही है। नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी (आप) के एक बड़े नेता हैं और उन्हें पार्टी कई जिम्मेदारियां भी दे चुकी है। ऐसे में फिल्म अभिनेत्री और फिल्म मेकर पूजा भट्ट ने ट्वीट कर स्वाति मालीवाल का साथ दिया है।
स्वाति मालीवाल ने अपने तलाक की बात शेयर करते समय कहा कि वे नवीन को बहुत मिस करेंगी। कभी-कभी सबसे अच्छे लोग एक साथ रह सकते हैं। उन्होंने ईश्वस से प्रार्थना की है कि इस तरह के दर्द से निपटने के लिए शक्ति दें। पूजा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया पेश की है।
पूजा भट्ट ने स्वाति के तलाक पर अपनी बात रखी है।पूजा भट्ट ने स्वाति को सपोर्ट करते हुए लिखा, 'और सबसे सशक्त क्षण होता है जब आप झूठ में जीने के बजाय इसे साहस के साथ स्वीकार करते हैं जिस तरह आपने किया है। मेरी कामना है कि आपको सहानुभूति और ज्यादा शक्ति मिले।'
स्वाति मालिवाल के पति रहे नवीन जयहिंद हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हैं। पार्टी में उनका बहुत बड़ा कद माना जाता है क्योंकि वह अन्ना आंदोलन से ही अरविंद केजरीवाल के साथ रहे हैं। इसी वजह से केजरीवाल का उन्हें बेहद करीबी कहा जाता है। वह हरियाणा विधानसभा चुनाव का चेहरा भी रह चुके हैं।