रेसरल बबीता फोगाट ने कोरोना वायरस और तबलीगी जमात पर हाल ही में एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में बबीता ने काफी विवादित बातें पेश की थीं। जिसके बाद उनको ट्विटर पर काफी ट्रोलर भी किया गया था। बबीता फोगाट ने दिल्ली में कोरोना वायरस फैलने की वजह तबलीगी जमात को ठहराया था। बबीता ने बाद में वीडियो पोस्ट करके ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है। ऐसे में बबीता के जवाब पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपना रिएक्शन पेश कर दिया है।
स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती हैं। वह अपनी बात रखने के कारण कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं। इन दिनों स्वरा काफी सुर्खियों में हैं।
स्वरा ने ट्वीट करके बबीता पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) के वीडियो पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "बबीता जी यह आंकड़ें भी देखें! क्या इन लाखों भक्तगण के कोरोना टेस्ट हुए हैं? कृपया इसपर भी टिप्पणी दें! और तबलिगी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने प्रमीशन क्यूं दी, यह सवाल भी उठाएं! बाकी आपके फैन तो हम हैं ही।
गौरतलब है कि हाल में बबीता ने जमातियों पर ट्वीट करके विवाद पैदा कर दिया था। उन्होंने वीडिया में कहा, ‘‘जो लोग धमकी दे रहे हैं, उन लोगों को कह रही हूं कि कान खोलकर सुन लो। दिमाग में बैठा लो। मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं, जो तुम्हारी धमकियां सुनकर घर बैठ जाउंगी। मैं बबीता फोगाट हूं, देश के लिए लड़ी हूं और ऐसे ही लड़ती रहूंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ट्वीट पर कुछ गलत नहीं लिखा। उस ट्वीट पर अब भी कायम हूं। मैंने उन लोगों के बारे में लिखा है जिन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलाया है। क्या तबलीगी जमात के लोगों ने कोरोना संक्रमण को नहीं फैलाया? क्या वे नंबर-1 पर नहीं बने हुए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तब्लीगी जमात के लोगों ने हिंदुस्तान में कोरोना नहीं फैलाया होता तो लॉकडाउन कब का खुल चुका होता और कोरोना हार गया होता। मैनें धर्म, समुदाय या किसी जाति के बारे में नही लिखा मैनें उन लोगों के बारे में लिखा जिन्होंने कोरोना फैलाया है।’’