दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीते दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने अरविंद केजरीवाज पर निशाना साधा। योगी ने विकासपुरी में एक रैली को संबोधित करते कहा है कि पाकिस्तानी मंत्री को पता है कि अरविंद केजरीवाल ही शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला सकता है। योगी आदित्यनाथ के इस बयान की जमकर चर्चा हो रही है।
योगी के इस बयान को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने निशाना साधा है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कोई इन्हें बिरयानी खिला दो। सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर आया स्वरा भास्कर का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के बिरयानी वाले तंज पर जवाब देते हुए लिखा, "यार प्लीज कोई इन्हें बिरयानी खिला दो। बहुत तलब है इन्हें बिरयानी खाने की।