कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है। अब पूरे देश के लोग 14 अप्रैल तक घरों में रहेंगे और कोरोना को हराने की जंग लड़ेंगें। लॉकडाउन में जरुरी सामान की चीजें मिलती रहेंगीं। ऐसे में पीएम के इस ऐलान के बाद बॉलीवुड सेलेब्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी रिएक्शन पेश किया है।
स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करती हैं। वह अपनी बात रखने के कारण कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं। इन दिनों स्वरा काफी सुर्खियों में हैं।
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने पीएम मोदी द्वारा 21 दिनों तक लॉकडाउन घोषित करने के बाद ट्वीट किया, जिसने सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींचा। एक्ट्रेस ने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मैं घर जाना चाहती हूं...। स्वरा के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग तरह तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।