स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। देश के किसी भी मुद्दे पर बात रखनी हो या ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देना हो स्वरा किसी भी बात में चूंकती नहीं। ट्वीटर पर रिसेंटली स्वरा भास्कर ने एक तबरेज आलम मॉब लिंचिंग मामले पर अपनी तीखी राय दी। इसके लिए उन्हे लोगों की नाराजगी भी सुननी पड़ी।
स्वरा भास्कर के अकाउंट पर एक आईपीएस अधिकारी ने रिप्लाई करते हुए कहा कि स्वरा आप ने फिर से साबित कर दिया कि आप मुद्दों को अपनी सहूलियत के हिसाब से चुनती हैं। आईपीएस ऑफिसर के इस बयान पर स्वरा ने रिप्लाई किया और लिखा, 'सर मैं एक्ट्रेस हूं किसी विषय पर सेलेक्टिव होने ना होने से किसी का कोई नुकसान नहीं होगा। आप आईपीएस हैं और राज्य शक्ति एक साधन माना जाता है। आपका सेलेक्टिव होना देश को नुकसान पहुंचा सकता है।'
स्वरा ने आगे लिखा, 'तो प्लीज मुझे ट्रोल करने की जगह भगवान के लिए आप अपना काम करें। कम से कम उस संविधान के लिए तो खड़े होजाइए जिसकी आपने शपथ ली है।' स्वरा के इस ट्वीट का बहुत से लोगों ने समर्थन किया है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक्ट्रेस के इस ट्वीट से नाराजगी जता रहे हैं।
स्वरा ने बॉलीवुड में फिल्म रांझणा, वीरे दी वेडिंग, तनु वेड्स मनु, प्रेम रतन धन पायो और गुजारिश जैसी कुछ हिट फिल्में की हैं। वहीं स्वरा कई सारे वेब सीरीज में भी दिखाई दी हैं।