सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब रिया चक्रवर्ती से सीबीआई कब पूछताछ करेगी इसी पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। सुशांत के निधन के केस में जो नाम सबसे ऊपर शक के घेरे में है वह है रिया चक्रवर्ती का। बीते रोज यह खुलासा हुआ था कि रिया के कहने पर सुशांत के घर से सभी डिजिटल सबूत डिलीट किए गये। अब रिया के पक्ष में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर उतरी हैं।
स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। स्वरा हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। स्वरा कई बार अपने ट्वीट के कारण विवादों में भी घिर जाती हैं। ऐसे में अब स्वरा अपने ट्वीट के कारण फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।
स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर इस मामले पर बात करते हुए लिखा- 'मुझे नहीं लगता है कि कसाब को भी मीडिया पर इस तरह का witch-hunt झेलना पड़ा होगा और रिया चक्रवर्ती जिस तरह के मीडिया ट्रायल को फेस कर रही हैं! शर्म आनी चाहिए भारतीय मीडिया... हम सबको शर्म आनी चाहिए एक जहरीली तमाशा देखने वाली जनता होने के लिए, जो इस तरह की जगरीली चीजें देख रही है'। स्वरा ने इस ट्वीट के साथ #RheaDrugChat #SushantSinghRajput जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।
स्वरा की कंगना से भी काफी सुशांत केस के बाद बहस हुई थी।उन्होंने सुशांत केस में सीबीआई जांच को लेकर कहा था कि मुंबई पुलिस के काम पर सवाल उठाना सही नहीं है। जिसके बाद स्वरा सोशल मीडिया पर काफी विवादों में रही थीं।