बॉलीवुड की चमक-धमक की दुनिया पाने के लिए सितारों को काफी मसकत करनी पड़ती है। संघर्ष की एक मिसाल एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हैं। सुष्मिता ने आज को मुकाम पाया है उसको पाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। इन दिनों सुष्मिता सेन की एक कहानी वायरल हो रही है, जो फैंस को चौंका रही है। ये कहानी तब की है जब सुष्मिता को मिस इंडिया प्रतियोगिता (Miss India) के लिए सिलेक्ट कर लिया गया था लेकिन उनके पास गाउन बनवाने के लिए पैसे नहीं थे।
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार सुष्मिता ने ये शोहरत काफी मुश्किल से पाई है। एक्ट्रेल एक मिडिल क्लास परिवार से आती हैं। खबर के अनुसार सुष्मिता ने बताया है कि वह कॉप्टीशन के लिए स्लैक्ट हो गई थीं तो अच्छे कपड़ों के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। ब्यूटी पीजेंट के लिए दो गाउन होने जरूरी थे और उनके पास मंहगे गाउन बनवाने के लिए बिल्कुल पैसे नहीं थे। तब उनकी मां ने मोजे और पर्दे के कपड़े से ड्रेस बनवाई थी।
दिल्ली के सरोजिनी मार्केट से ब्यूटी पीजेंट के लिए कपड़ा खरीदा था। एक्ट्रेस वहां से कपड़ा लाईं और घर के पास बैठने वाले ट्रेलर को देकर कहा था कि कंप्टीशन में पहनना है अच्छे से बनाना। उस वक्त उसने सुष्मिता की मदद से पर्दे के कपड़े से शानदार ड्रेस तैयार की थी।
सुष्मिता ने बताया कि ड्रेस के साथ के दस्ताने के लिए मोजे का प्रयोग किया था। मोजे को काटकर दस्ताने बनाए और उनको स्टाइलिश रूप दिया था। बाद में सुष्मिता ने ये कंप्टीशन जीता था।उस दिन को याद कर सुष्मिता आज भी बेहद इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि कुछ भी हासिल करने के लिए पैसे से ज्यादा जज्बे की जरूरत होती है।