बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भी इन दिनों सेल्फ आइसोलेशन का पालन करते हुए घर में अपना समय बिता रही हैं। घर में रहते हुए भी सुष्मिता काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन कोई ना कोई फोटो अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं।योग आदि के जरिए खुद को फिट रखने वाली सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की, जिसके देखने के बाद उनके फैंस पागल हो गए हैं।
सुष्मिता के द्वारा शेयर की गई फोटो में एक्ट्रेस बहुत ही ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सुष्मिता ने फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
इस तस्वीर में सुष्मिता स्पोर्टी बाइक पर बैठते हुए पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ लॉग बूट्स कैरी किया हुआ है। एक्ट्रेस का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। दरअसल ये फोटो शूट डब्बू रतनानी किया है।
बॉयफ्रेंड के साथ शादी पर सवाल
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पहले अपने फैन के इस सवाल पर हंसी, फिर फिर रोहमन से कहा ये सवाल आपके लिए हैं। तो फिर रोहमन ने कहा कि जब भी ये हां कहें, मैं इनसे शादी करने के लिए तैयार हूं। पहली बार सुष्मिता और रोहमन ने शादी से जुड़ी किसी बार पर मुहर लगाई है। अब देखना होगा कि दोनों कब शादी करें।
इतना ही नहीं सुष्मिता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान एक आर्टिकल में रोहमन शॉल की जगह उनका नाम रोहमन स्कार्फ कर दिया था, ऐसे में उनके बॉयफ्रेंड कहते हैं कि मेरे सरनेम का मजाक ना बनाओ। वहीं दूसरी तरफ फैंस के मन में सवाल है कि जब दोनों साथ में रह रहे हैं तो फिर सष्मिता की किस हां का इंतजार रोहमन कर रहे हैं।