सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। ऐसे में एक्टर के सुसाइड केस में हर रोज नए नए तरह के खुलासे हो रहे हैं, तो वहीं ये केस उलझता भी नजर आ रहा है। निधन के बाद से सुशांत सिंह राजपूत की निजी जिंदगी पर भी कई तरह की बातें और खुलासे किए जा रहे हैं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के साथ सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी। सारा सुशांत केदरनाथ फिल्म में साथ नजर आए थे। खबरें आई थीं कि दोनों रिलेशनशिप में थे।
सारा और सुशांत की केदारनाथ की केमिस्ट्री को भी फैंस ने काफी पसंद किया है। दोनों ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था। इस फिल्म से ही खबरें आने लगी थी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, हालांकि दोनों ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया था।
अब सुशांत के दोस्त ने इस बात पर मुहर लगाई है कि सारा और सुशांत रिलेशनशिप में थे। लेकिन सारा ने सुशांत के साथ की 2019 में आई फिल्म सोनचिरइया के पर्दे पर खास कमाल ना करने पर ब्रेकअप कर लिया था।
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, सैमयूएल ने लिखा है कि मुझे केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान का समय याद है जब सुशांत और सारा पूरी तरह से प्यार में थे। दोनों के बीच एक मासूमित थी।। दोनों में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान था। आजकल के रिश्तों में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता।
सुशांत के साथ सारा ने सुशांत के परिवार में सभी के लिए वास्तविक सम्मान था, चाहे वह परिवार, दोस्त और यहां तक कि कर्मचारी हों। मुझे आश्चर्य है कि क्या सोनचिरिया के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के बाद सारा का सुशांत के साथ रिश्ता तोड़ने का फैसला बॉलीवुड माफिया द्वारा किसी भी दबाव के कारण किया गया था, मैंने उनकी पोस्ट पढ़ी थी। उन्होंने स्निपेट्स को कैप्शन के साथ साझा किया, "हम उस प्यार को स्वीकार करते हैं जो हमें लगता है कि हम लायक हैं - स्टीफन चोबोस्की।