फिल्म डायरेक्टर का बड़ा खुलासा, कहा- एक्टिंग छोड़ खेती करना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत

By अमित कुमार | Updated: June 17, 2020 15:52 IST2020-06-17T15:52:19+5:302020-06-17T15:52:19+5:30

सुशांत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी मौत को लेकर बहस जारी है। फैंस सुशांत की मौत के लिए नेपोटिज्म को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

Sushant Singh Rajput Wanted to Quit Acting And Start Farming Reveals Rumi Jaffery | फिल्म डायरेक्टर का बड़ा खुलासा, कहा- एक्टिंग छोड़ खेती करना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsफिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी ने सुशांत सिंह को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। रूमी जाफरी के मुताबिक सुशांत एक्टिंग छोड़कर कुछ अलग करना चाहते थे। रूमी जाफरी अपनी फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती को कास्ट करने वाले थे।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक आत्महत्या की वजह तलाश करने की कोशिश में है। कहा जा रहा है कि अकेलेपन और डिप्रेशन की वजह से सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। इस बीच बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव को लेकर कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय, सैफ अली खान और रवीना टंडन भी अपनी बात रख चुके हैं।  

वहीं अब फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी ने सुशांत सिंह को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है।  रूमी जाफरी के मुताबिक सुशांत एक्टिंग छोड़कर कुछ अलग करना चाहते थे। वह खेती करना चाहते थे, हालांकि इस पर उन्होंने कभी उनसे खुलकर बात नहीं की। लेकिन अधिकतर समय सुशांत रूमी से बॉलीवुड से बिल्कुल अलग हटकर बातें किया करते थे। 

देश भर में एक लाख पेड़ लगाने की थी इच्छा

रूमी जाफरी ने कहा कि सुशांत अक्सर कहते थे कि वह खेती करना चाहते हैं। वे कहते थे 'मैं देश भर में एक लाख पेड़ लगाना चाहता हूं और वैज्ञानिकों की तरह नए आविष्कार करना चाहता हूं. वह कुछ आविष्कार करना चाहते थे, वैज्ञानिकों की तरह।'' बता दें कि रूमी जाफरी सुशांत को लेकर जल्द ही एक नई फिल्म बनाने वाले थे जिसको लेकर दोनों के बीच बातचीत भी फाइनल हो गई थी। 

सुशांत को अपनी फिल्म में कास्ट करने वाले थे जाफरी

रूमी जाफरी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती को कास्ट करने वाले थे। इसकी स्क्रिप्ट भी तैयार हो चुकी थी। कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होने वाली थी। बता दें कि रविवार को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। 

Web Title: Sushant Singh Rajput Wanted to Quit Acting And Start Farming Reveals Rumi Jaffery

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे