सुशांत के लिए न्याय की मांग करता गाना वायरल, 'इंसाफ ये एक सवाल है'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 20, 2020 10:54 AM2020-08-20T10:54:56+5:302020-08-20T10:54:56+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई जांच के फैसले के बाद दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देता गीत 'इंसाफ ये एक सवाल है' शेयर किया है।

sushant singh rajput sister mitu singh share video song | सुशांत के लिए न्याय की मांग करता गाना वायरल, 'इंसाफ ये एक सवाल है'

सुशांत को समर्पित गाना वायरल (फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को अनुमति देने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की सराहना कीसीबीआई जांच को मंजूरी देने के साथ ही शीर्ष अदालत ने कहा कि सक्षम और निष्पक्ष जांच समय की जरूरत है

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया। ऐसे में अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में इस बात पर मुहर लगा दी है कि एक्टर के सुसाइड केस की जांच सीबीआई (Central Bureau of Investigation)ही करेगी। सुशांत का परिवार और फैंस एक लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। वहीं रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी कि केस की जांच मुंबई में ही की जाए। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज हुई FIR को सही बताया है। 

फैंस हो या सुशांत का परिवार लगातार हर कोई एक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहा है। ऐसे में  सुशांत की बहन मीतू सिंह ने दिवंगत अभिनेता के लिए इंसाफ सोशल मीडिया हैंडल से एक श्रद्धांजलि गीत साझा किया है।

खास बात ये है कि सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने गाना शेयर करते हुए लिखा, 'यह ट्रैक दिवंगत अभिनेता को उनके परिवार, दोस्तों और उनके उत्साही प्रशंसकों की ओर से एक श्रद्धांजलि है।'

सुशांत को समर्पित ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस खूबसूरत गाने की शुरुआत में ता चलता है कि सुशांत के पारिवारिक मित्र नीलोत्पल मृणाल दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए इस ट्रैक के साथ सामने आए हैं। शुभम सुंदरम द्वारा रचित गीत को अरुण जैन ने गाया है और आदित्य चक्रवर्ती ने लिखा है।

सुशांत के वकील ने क्या कहा है

सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा है कि सुशांत के परिवार के लिए ये बड़ी जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोई जांच नहीं की थी। ये एतिहासिक फैसला है। इंसाफ की तरफ ये पहला और बड़ा कदम है। अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी और सुशांत के परिवार को उनकी मौत का सच पता चल सकेगा।
 

Web Title: sushant singh rajput sister mitu singh share video song

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे