सुशांत सिंह राजपूत के पिता के नाम पर बनाया फेक ट्विटर हैंडल, परिवार ने कहा- प्लीज ऐसी हरकत मत कीजिए

By अमित कुमार | Updated: July 5, 2020 07:35 IST2020-07-05T07:35:10+5:302020-07-05T07:35:10+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के नाम पर बनाए गए फेक ट्विटर अकाउंट पर परिवार का बयान सामने आया है। परिवार ने लोगों से अपील की है कि वह इस तरह की हरकत न करें।

Sushant Singh Rajput Father Has Not Demanded CBI Inquiry | सुशांत सिंह राजपूत के पिता के नाम पर बनाया फेक ट्विटर हैंडल, परिवार ने कहा- प्लीज ऐसी हरकत मत कीजिए

सुशांत के पिता के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights सूत्र के अनुसार, परिवार ने सुशांत की मौत को लेकर 27 जून के बाद से कोई बयान जारी नहीं किया है। 27 जून को दिए अपने बयान ने उनके परिवार ने सिनेमा, खेल और विज्ञान के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं की मदद करने की बात कही गई थी। मीडिया की कुछ खबरों में दावा किया गया है कि सुशांत के पिता ने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि उनके बेटे की हत्या हुई है जिसे कुछ लोग आत्महत्या साबित करने पर तुले हैं।

बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर पुलिस जांच चल रही है और कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है। इस बीच उनके परिवार ने शनिवार को स्पष्ट किया कि सुशांत के पिता के के सिंह ट्विटर पर नहीं है। कुछ मीडिया खबरों में यह दावा किया गया था कि सुशांत के पिता ने ट्वीट कर अभिनेता की मौत के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। 

“एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी” जैसी फिल्म में धोनी का किरदार निभा कर लोगों के दिलों में उतरने वाले अभिनेता सुशांत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने आवास पर, फंदे पर लटके, मृत पाए गए थे। उक्त दावों को खारिज करते हुए परिवार के एक सूत्र ने बताया,“उन्होंने इस तरह के किसी भी अकाउंट(ट्विटर) की बात से इनकार किया है और इसके पीछे सक्रिय लोगों से आग्रह किया है कि लोगों में इस तरह का भ्रम ना फैलाएं।” 

27 जून के बाद परिवार ने नहीं किया कोई बयान जारी

सूत्र के अनुसार, परिवार ने सुशांत की मौत को लेकर 27 जून के बाद से कोई बयान जारी नहीं किया है। 27 जून को दिए अपने बयान ने उनके परिवार ने सिनेमा, खेल और विज्ञान के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं की मदद करने की बात कही गई थी। परिवार ने मीडिया को किसी भी तरह का साक्षात्कार नहीं दिया है और ना ही सोशल मीडिया पर इस तरह का कोई पोस्ट साझा किया है। 

सुशांत के पिता के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट

गौरतलब है कि मीडिया की कुछ खबरों में दावा किया गया है कि सुशांत के पिता ने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि उनके बेटे की हत्या हुई है जिसे कुछ लोग आत्महत्या साबित करने पर तुले हैं। सुशांत की आखिरी फिल्म “दिल बेचारा” डिज्नी+हॉटस्टर पर 24 जुलाई को रिलीज की जाएगी। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनके नाम पर एक फाउंडेशन बनाने की घोषणा की थी जिसके जरिए प्रतिभाशाली युवाओं की मदद की जाएगी। (भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Sushant Singh Rajput Father Has Not Demanded CBI Inquiry

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे