बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का नाम कई बार एक्ट्रेस सारा अली खान संग रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा में रहा है। दोनों ने एक साथ फिल्म 'केदारनाथ' में काम किया था।ऐसे में सुशांतफॉर्महाउस के केयर टेकर का दावासुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की डेटिंग की खबरें फिल्म 'केदारनाथ' के समय सुर्खियों में थीं.
सुशांत के दोस्त सैमुअल हॉकिप भी इस पर मुहर लगा चुके हैं. उन्होंने बताया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया. कुछ ऐसा ही दावा सुशांत के फॉर्म हाउस के केयर टेकर रईस ने भी किया है. रईस ने कहा कि सुशांत इस रिश्ते को लेकर इतने सीरियस थे कि वह सारा को प्रपोज करने वाले थे.
'सुशांत, सारा अली खान को प्रपोज करने की प्लानिंग कर रहे थे। सुशांत, सारा अली को अपने दमन ट्रिप के दौरान ही उन्हें प्रपोज करने की प्लानिंग कर रहे थे। यही नहीं वह सारा को कोई गिफ्ट भी देना चाहते थे। साथ ही उन्होंने सारा के लिए कुछ ऑर्डर भी किया था, लेकिन ट्रिप कैंसिल हो गया। फिर सुशांत ने केरल ट्रिप प्लान किया, लेकिन वहां भी दोनों जा नहीं सके।
हालांकि, उन्हें इस बात का पता नहीं है कि ये शादी का प्रपोजल था या नहीं.रईस ने कहा कि 2018 में सारा मैडम सुशांत सर के साथ फॉर्म हाउस पर आती थीं. जब भी दोनों आते थे 3-4 दिन रुकते थे. जनवरी 2019 के बाद वह कभी फॉर्म हाउस नहीं आई. फिर फरवरी-मार्च पता चला कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.