बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में लगातार ऐसी कई बातें सामने आ रही हैं, जिनकी वजह से रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में खड़ी हो गई हैं। इस बीच एक्ट्रेस की कॉल डिटेल्स सामने आई हैं, जोकि हैरान कर देने वाली हैं। दरअसल, ये बताया जा रहा है कि रिया सुशांत की मौत के बाद लगातार बांद्रा डीसीपी के संपर्क में थीं। यही नहीं, उन्होंने डीसीपी को कई बार कॉल भी किया था।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की माने तो रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स देखकर पता चलता है कि उन्होंने ब्रांदा डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से चार बार फोन पर बात की है। इसके अलावा मैसेज के जरिए भी संपर्क साधा गया है। यही नहीं, दोनों के बीच में पिछले साल भी फोन पर बातचीत हुई थी। बता दें, ब्रांदा डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे वो ही अधिकारी हैं जो इस समय सुशांत सुसाइड केस को देख रहे हैं।
खबरों की मानें तो रिया ने फोन पर सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से दिवंगत अभिनेता के मुकाबले ज्यादा बात की है। यही नहीं, कॉल डिटेल से यह भी पता चलता है कि कुल मिलाकर रिया और सुशांत ने फोन पर केवल 147 बार बात की जबकि 808 कॉल श्रुति और 289 कॉल सैमुअल को किए गए हैं। इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि रिया कम से कम दो शीर्ष मनोचिकित्सकों के संपर्क में थी। एक्ट्रेस मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट के संपर्क में भी थी।