2015 में आई 'प्यार का पंचनामा 2' की लीड जोड़ी एक बार फिर नई फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं. यहां बात हो रही है एक्टर सनी सिंह और एक्ट्रेस सोनाली सहगल की. दोनों नवज्योत गुलाटी की फिल्म 'जय ममी दी' में नजर आएंगे. इस फिल्म में मां के किरदारों में सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों नजर आएंगी. इसे लव फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा और यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बता दें कि सनी सिंह की पिछली फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' थी. उन्होंने टीटू के किरदार में दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था. फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन भी नजर आए थे। हलांकि इस फिल्म के बारे में अभी और कोई भी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। मगर इतना जरूर तय है कि एक बार फिर से स्क्रीन पर ये कमाल की जोड़ी की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।