बैन हटते ही शराब की पेटियां उठाने के लिए दारू प्रेमियों ने दुकान में मचाई भगदड़, एक्टर ने वीडियो शेयर कर कही यह बात

By अमित कुमार | Updated: May 4, 2020 15:06 IST2020-05-04T14:35:48+5:302020-05-04T15:06:30+5:30

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील करते रहे हैं। सुनील ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है।

Sunil Grover Shares Video of people buying alcohol liquor stores watch here | बैन हटते ही शराब की पेटियां उठाने के लिए दारू प्रेमियों ने दुकान में मचाई भगदड़, एक्टर ने वीडियो शेयर कर कही यह बात

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlights लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने की वजह से लोगों में काफी नाराजगी थी।भारत सरकार ने कई राज्यों में शराब पर लगे बैन को हटा दिया है। इसके बाद से ही कई राज्यों से शराब की दुकानों के आगे लंबी लाइनों की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है।

इन दिनों देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मई तक का लॉकडाउन घोषित कर रखा है। ऐसे में सभी लोग इसका पालन कर रहे हैं और घर में ही रहकर अपना काम कर रहे हैं। इस दौरान कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज भी लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। तीसरी बार देश में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है। इस दौरान सरकार ने 4 मई से लोगों को कुछ छूट भी दी है।  

सरकार ने कई राज्यों में शराब पर लगे बैन को हटा दिया है। भारत में इसके बाद से ही कई राज्यों से शराब की दुकानों के आगे लंबी लाइनों की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है। शराब का क्रेज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने की वजह से लोगों में काफी नाराजगी थी। थोड़ी राहत मिलते ही लोग दुकानों पर टूट पड़े।  

भारत की तरह थाईलैंड में भी शराब से लगे बैन को हटा लिया गया। ऐसे में वहां कि एक वाइन शॉप्स का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'थाईलैंड में शराब से बैन हटने के बाद का हाल।' दरअसल, वीडियो में दुकान का एक कर्मचारी शराब की ढेरों पेटियां लेकर आता है और उन्हें बीचोंबीच रखकर रैपिंग खोल देता है। इसके बाद लोग इन पेटियों टूट पड़ते हैं। कुछ लोग एक साथ दो तीन पेटियां उठाने की कोशिश भी करते हैं। 

इससे पहले सुनील ग्रोवर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'ठेके खुलेंगे, घर पर रहें। नहीं घर पर रहोगे तो और समय लगेगा। मर्ज़ी आपकी।' सुनील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंस से अपनी बातें शेयर करते रहते हैं। 

English summary :
The government has started selling liquor in many states during lockdown 3.0. Since then, pictures and videos of long lines are trending at social media in front of liquor shops from many states. The craze of liquor is being seen not only in India but also abroad


Web Title: Sunil Grover Shares Video of people buying alcohol liquor stores watch here

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे