श्रीदेवी की वो आखिरी फिल्म जो हर 'माँ' के लिए बनी है एक मिसाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 26, 2018 10:15 IST2018-02-25T11:46:07+5:302018-02-26T10:15:00+5:30

अपने फैंस को सदमा देकर 54 साल की उम्र में अभिनेत्री श्रीदेवी ने दुबई में आखिरी सांस ली है। यूं अचानक दुनिया को छो़डकर चले जाने वाली श्रीदेवी की कमी बॉलीवुड में शायद ही कोई भर पाए।

Sridevi last movie as a lead role Mom showed that mothers are a symbol of strength | श्रीदेवी की वो आखिरी फिल्म जो हर 'माँ' के लिए बनी है एक मिसाल

श्रीदेवी की वो आखिरी फिल्म जो हर 'माँ' के लिए बनी है एक मिसाल

मुंबई, 25 फरवरी: अपने फैंस को सदमा देकर 54 साल की उम्र में अभिनेत्री श्रीदेवी ने दुबई में आखिरी सांस ली है। यूं अचानक दुनिया को छो़डकर चले जाने वाली श्रीदेवी की कमी बॉलीवुड में शायद ही कोई भर पाए। लम्हें, चांदनी जैसी अनगिनत फिल्मों में शानदार अभिनय को पेश करने वाली इस अभिनेत्री को अब फैंस फिर कभी पर्दे पर नहीं देख पाएंगे।

दुखदः अभिनेत्री श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

आखिरी फिल्म और बन गया इतिहास 

साल 2012 में फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश से उन्होंने एक लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। जिसके बाद 2017 में आई उनकी फिल्म मॉम हर किसी के दिल में घर कर गई। पर्दे पर श्रीदेवी की ये आखिरी फिल्म थी जिससे फैंस रुबरु हुए थे। 7 जुलाई को आई मॉम श्रीदेवी की लीड रोल की आखिरी फिल्म बन गई है। जब फिल्म पर्दे पर धमाल मचा रही थी तो उस समय किसी को भी नहीं पता होगा कि ये उनकी आखिरी फिल्म होने वाली है जिसमें वह लीड रोल के जरिए फैंस को मनोरंजित कर रही हैं। अब इस फिल्म के साथ ही फिल्मी इतिहास में श्रीदेवी के नाम पर ये फिल्म दर्ज हो गई है।

अमिताभ बच्चन को पहले से हो गया था श्रीदेवी की मौत का अहसास? ट्वीट हुआ वायरल

मां का वो दमदार किरदार

मॉम में वह पहली बार एक दमदार मां के किरदार में नजर आईं थीं। फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह से एक बेटी के दर्द के हक के लिए एक मां किस हद तक जा सकती है, और उस मां के रोल में नजर आईं थीं श्रीदेवी। फिल्म में उनके काम को जमकर सराहा गया था। एक वो हिम्मतवाली मां जो शातिर तरीके से अपनी बेटी के रेपिस्टों को खुद सजा देती है।  श्रीदेवी ने मां का एक ऐसा रोल किया था कि हर एक मां की आंखों में आंसू आ गए थे। फिल्म में उन्होंने ऐसे अभिनय किया जैसे वह असल में एक मां के दर्द को महसूस करके उसे पर्दे पर पेश कर रही हों। ये फिल्म हर के मां के लिए मिसाल बन गई। श्रीदेवी ने जाते जाते इस फिल्म से हर मां को एक मैसेज दिया, जब बात अपनी बेटी की हो तो हर हद पार कर जाती है एक मां।

जीरो आखिरी फिल्म

भले लीड रोल में मॉम श्रीदेवी की आखिरी फिल्म हो, लेकिन श्रीदेवी की आखिरी फिल्म जिसमें उनके फैंस उन्हें आखिरी मरतबा बड़े पर्दे पर देख पाएंगे वो है आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जीरो’। शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ में श्रीदेवी कैमियो में नजर आएंगी।

Web Title: Sridevi last movie as a lead role Mom showed that mothers are a symbol of strength

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे