बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ में सुर्खियां बटोर रहे हैं। अक्सर एक्टर फिल्मों के कारण चर्चाओं में रहता है। लेकिन सोनू सूद पिछले कुछ समय से प्रवासी मजदूरों की मदद कर सुर्खियों में हैं। सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम किया। इसके अलावा भी वह लोगों की हर तरह की मदद करते रहते हैं।
सोनू के पास अक्सर लोग अपनी समस्याओं का जिक्र करते हैं। एक यूजर ने दशरथ मांझी के परिवार की वर्तमान हालत को लेकर एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "सोनू सूद सर ये दशरथ मांझी हैं इन्हें माउंटेन मैन के नाम से भी जाना जाता है। इनके ऊपर फिल्म भी बनी है। इन्होंने अपनी पत्नी के प्रेम में पहाड़ को काट कर सड़क बना दिया था। आज ये दाने-दाने को मोहताज हैं।"
दाने-दाने को मोहताज हैं परिवार वाले
यूजर ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए लिखा, "...आज इन्हें आपकी मदद की सख्त जरूरत है।" इस ट्वीट के साथ यूजर ने दो लोगों का मोबाइल नंबर भी शेयर किया है ताकि सोनू ज्यादा विस्तृत जानकारी ले सकें। सोनू ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "आज से तंगी खत्म। सोनू के इस रिप्लाई ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है और लोग लगातार सोनू सूद की तारीफ कर रहे हैं।
बच्चों को पढ़ाने के लिए गाय बेचने वाले पिता की करेंगे मदद
इससे पहले सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर लोगों से एक शख्स का पता उन्हें देने की अपील की थी। दरअसल, एक शख्स ने ट्विटर पर एक खबर की कटिंग शेयर की थी. जिसमें बताया गया था कि एक युवक ने अपनी गाय इसलिए बेच दी ताकि वह अपने बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए स्मार्ट फोन खरीद सके। गरीबी के कारण उस शख्स ने अपनी गाय को बेच दी। इस खबर के सामने आने के बाद सोनू सूद ने अब इस शख्स की मदद की जिम्मेदारी उठाई है। एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा है- 'चलिए, इन्हें इनकी गाय वापस दिलाते हैं। क्या कोई मुझे इनकी डीटेल देने में मदद कर सकता है।'