दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है। ऐसे में फैंस लगातार स्टार किड्स के साथ बड़े प्रोडक्शन हाउस को बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद करने के लिए लताड़ रहे हैं। इस दौरान सोनम कपूर (Sonam Kapoor Ahuja) को भी स्टार किड होने के कारण यूजर्स सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे। ट्रोलर्स से परेशान सोनम ने तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया था।
सोनम ने किया ट्वीट
मगर इसके बावजूद यूजर्स ने उन्हें अन्य प्लेटफॉर्म्स पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर अब सोनम भी खुलकर सामने आई हैं। उन्होंने फादर्स डे के मौके पर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज फादर्स डे के दिन मैं ये कहना चाहूंगी कि हां मैं अपने पापा की बेटी हूं। आज मैं यहां उनकी वजह से ही हूं और मैं सौभाग्यशाली हूं। इसमें कोई अपमान वाली बात नहीं है। मुझे मेरे पिता ने ये सब देने के लिए ही कड़ी मेहनत की है। ये मेरा कर्म है कि मैं कहां और किसके घर में पैदा हुई हूं। मुझे गर्व है उनकी बेटी होने पर।'
रिया चक्रवर्ती पर लगा आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप
बता दें कि बिहार की एक अदालत में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शनिवार को एक याचिका दायर की गई है, जिसमें उनकी पूर्व महिला मित्र रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप लगाया गया है। मुजफ्फरपुर के पताही इलाके के निवासी कुंदन कुमार ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार के समक्ष यह याचिका दायर की है, जिसपर 24 जून को सुनवाई होगी। पटना में जन्मे सुशांत की आत्महत्या के मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर में सीजेएम की अदालत के समक्ष दायर यह दूसरी याचिका है।
डिप्रेशन के शिकार थे सुशांत
मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत अवसाद का शिकार थे और काफी समय से दवाएं भी ले रहे थे। हालांकि, वो इसे संभाल नहीं पाए, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। ‘काई पो चे’, ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके 34 वर्षीय सुशांत रविवार (14 जून) को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे। उनके निधन से फैंस के साथ बॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी स्तब्ध हैं।
(भाषा इनपुट के साथ)