अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म अजय देवगन के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक होने वाली है। इस फिल्म के लिए अजय देवगन ने काफी ज्यादा मेहनत की है।जनवरी में इसका फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है। अब फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक सामने आया है। 'भुज' एक वॉर ऐक्शन फिल्म है, जो कि सच्ची कहानी पर बेस्ड है।
सोनाक्षी का रोल
'भुज' में सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा मधारपर्या के रोल में हैं। जो एक ऐसी बहादुर समाजसेविका हैं जिसने 299 महिलाओं के साथ भारतीय सेना का साथ दिया था। महिलाओं की इसी फैज ने सेना के लिए रनवे तैयार किया था।
भुज की कहानी
यह फिल्म 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और अजय देवगन इसमें इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं। कार्णिक 1971 के युद्ध में भुज के एयरबेस के इंचार्ज थे और पाकिस्तानी की बमबारी के बावजूद उन्होंने एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था।
भुज फिल्म OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी। अजय देवगन ने सोनाक्षी के फर्स्ट लुक के अलावा एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, 'स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक और भुज की बहादुर महिलाओं की अनकही कहानी जल्द ही आपके घरों में आ रही है! पॉपकॉर्न तैयार रखो दोस्त, आ रही है भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया जल्द ही। पहले दिन पहले शो की होगी होम डिलीवरी।