लाइव न्यूज़ :

Smita Patil Birth Anniversary : महज़ 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं थी स्मिता पाटिल, पढ़े जीवन की 5 अहम बातें

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 17, 2019 09:36 IST

एफटीआईआई से पढ़ी स्मिता पाटिल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित फिल्म 'चरणदास चोर' (1975) से की थी। अपने 10 साल के करियर में स्मिता ने 'बेस्ट एक्ट्रेस' के कई अवॉर्ड हासिल किए थे

Open in App

स्मिता पाटिल को हिन्दी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है। महज 31 साल जाने वाली स्मिता ने अभिनय के लिए न केवल देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता बल्कि लाखों दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनायी जो आज तक कायम है। स्मिता पाटिल का जन्म 17 अक्टूबर 1955 को हुआ था। उनके जन्मदिन (Smita Patil Birth Anniversary) के मौके पर हम उनके निजी और फिल्मी जीवन से जुड़ी 5 अहम बातें बताएंगे।

1- 10 साल के करियर में जीते कई अवॉर्ड

एफटीआईआई से पढ़ी स्मिता पाटिल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित फिल्म 'चरणदास चोर'  (1975) से की थी। अपने 10 साल के करियर में स्मिता ने 'बेस्ट एक्ट्रेस' के कई अवॉर्ड हासिल किए थे। उनकी अदाकारी का किसी से कोई मुकाबला नहीं था। स्मिता पाटिल फिल्मों में आने से पहले न्यूज़ प्रेजेंटर थीं। निर्देशक श्याम बेनगल ने स्मिता को न्यूज पढ़ते समय देखा था और उन्हें  2 फिल्में ऑफर कर दी थीं। वो फिल्में 'चरणदास चोर' और 'निशांत' थीं, ये दोनों फिल्में सफल रही थीं।

2- कई बोल्ड फिल्मों में किया काम

अपनी बड़ी आंखों और सांवले सौंदर्य से पहली नजर में ही स्मिता सबका ध्यान अपनी और खींच लेती थीं। वो अपने जमाने की हॉट एक्ट्रेस थीं। उन्होंने अमिताभ बच्चन, ओमपुरी, कुलभूषण खरबंदा और राज बब्बर के साथ कई बोल्ड फिल्में की हैं। वह शबाना आजमी और दीप्ति नवल स्मिता पाटिल की बहुत अच्छी दोस्त रही हैं। इन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया।

3- 70 फिल्मों में किया काम

स्मिता ने अपने फिल्मी करियर में करीब 70 फिल्मों में काम किया था, जिनमें से मिर्च मसाला, अर्थ, नमक हलाल, मंथन, शक्ति, वारिस, अमृत, डांस-डांस, गिद्ध, अनोखा रिश्ता, दर्द का रिश्ता और सदगती जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल थीं। इन सभी फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। वहीं, स्मिता को उनकी फिल्म 'चक्र' और 'भूमिका' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा फिल्मफेयर और पद्मश्री अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी थीं।

4- पर्सनल लाइफ रही विवादों से घिरी

बताते चलें, स्मिता पाटिल हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से विवादों में रहीं। फिल्म 'आज की आवाज' में राज बब्बर और स्मिता पाटिल ने साथ में काम किया था। इस फिल्म के बाद दोनों की नजदिकियां बढ़ने लगीं और दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए थे। लेकिन, स्मिता की मां इस रिश्ते से नाखुश थीं क्योंकि राज बब्बर पहले से शादी शुदा थे। उनकी पहली शादी नादिरा बब्बर से हुई थी और उस शादी से उन्हें एक बेटा और बेटी भी थे, पर स्मिता के प्यार में पागल राज बब्बर ने 1986 में घर छोड़कर स्मिता से शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्मिता शादी से पहले ही मां बनने वाली थीं।

5- ब्रेन इंफेक्शन की वजह से हुआ निधन

स्मिता ने 28 नवंबर 1986 को बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म दिया था और कुछ ही दिन बाद 13 दिसंबर 1986 को स्मिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वायरल इन्फेकशन की वजह से स्मिता को ब्रेन इंफेक्शन हो गया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी। निधन के बाद स्मिता को दुल्हन की तरह सजाया गया था क्योंकि ये स्मिता की आखिरी इच्छा थी की उन्हें मरने के बाद इसी तरह तैयार कर दुनिया से विदा किया जाए। उनके निधन के बाद उनकी 10 फिल्में रिलीज हुईं थीं। साल 1988 में उनकी फिल्म 'वारिस' रिलीज हुई जो स्मिता पाटिल के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों से एक है।

टॅग्स :स्मिता पाटिलराज बब्बर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतब्लॉग: राजनीति में ज्यादा नहीं चमकते हिंदी सितारे

भारतLok Sabha Elections 2024: गुरुग्राम में लगे "काम नहीं तो वोट नहीं" लिखे पोस्टर, मतदान के बहिष्कार का फैसला, जानें मामला

भारतLok Sabha Polls 2024: कांग्रेस की ताजा उम्मीदवारों की सूची में राज बब्बर, आनंद शर्मा का नाम शामिल

भारतLok Sabha Elections 2024: यूपी कांग्रेस की मांग- 'गांधी परिवार लड़े अमेठी, रायबरेली से चुनाव', नरेंद्र मोदी को अजय राय दे सकते हैं टक्कर, जानिए संभावित प्रत्याशियों के नाम

भारतCongress:अब राज बब्बर ने की मोदी सरकार की तारीफ, बीजेपी की योजना को बताया क्रांतिकारी-किया मनमोहन सरकार से तुलना

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया