Congress:अब राज बब्बर ने की मोदी सरकार की तारीफ, बीजेपी की योजना को बताया क्रांतिकारी-किया मनमोहन सरकार से तुलना

By आजाद खान | Published: September 4, 2022 02:45 PM2022-09-04T14:45:25+5:302022-09-04T15:20:15+5:30

कांग्रेस नेता राज बब्बर ने मोदी सरकार के बारे में बोलते हुए एक ट्वीट किया है। ट्वीट कर उन्होंने कहा, "पीएम जन धन योजना PMJDY ने 8 साल पूरे कर लिए। लोगों तक पैसा और मदद सीधे बिना किसी के दख़ल के पहुंचे ये क्रांति है।"

Congress leader Raj Babbar praised Modi govt called BJP's plan revolutionary compared it with Manmohan govt | Congress:अब राज बब्बर ने की मोदी सरकार की तारीफ, बीजेपी की योजना को बताया क्रांतिकारी-किया मनमोहन सरकार से तुलना

Congress:अब राज बब्बर ने की मोदी सरकार की तारीफ, बीजेपी की योजना को बताया क्रांतिकारी-किया मनमोहन सरकार से तुलना

Highlightsकांग्रेस नेता राज बब्बर ने मोदी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' को क्रांतिकारी बताया है। यही नहीं उन्होंने मोदी सरकार की तुलना मनमोहन सरकार से भी की है।

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राज बब्बर ने बीजेपी सरकार की 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया है। राज बब्बर ने न केवल भाजपा सरकार की तारीफ की है, बल्कि मौजूदा सरकार की तुलना कांग्रेस के मनमोहन सिंह की सरकार से भी की है। 

एक तरफ जहां पार्टी के पुराने नेता गुलाम नबी आजाद कुछ दिन पहले ही पार्टी छोड़े है, वहीं दूसरी ओर राज बब्बर के इस ट्वीट ने कई सवाल खड़े कर दिए है। ऐसे में जानकार इसके मायने कुछ और ही निकाल रहे है। 

राज बब्बर ने क्या ट्वीट किया है

राज बब्बर ने 'जन धन योजना' (PMJDY) के बारे में बोलते हुए कहा है कि इस योजना के आठ साल पूरे होने के बाद यह एक क्रांतिकारी योजना साबित हई है। उन्होंने आगे कहा कि आम लोगों तक इस योजना का पैसा और मदद सीधा पहुंचा है और यह सब कुछ बिना किसी के दखल से हुआ है। 

इस पर आगे बोलते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा है, "पीएम जन धन योजना PMJDY ने 8 साल पूरे कर लिए। लोगों तक पैसा और मदद सीधे बिना किसी के दखल के पहुंचे ये क्रांति है। आधी से ज़्यादा अकॉउंट धारक महिलाएं हैं। ऐसी योजना 'आपका पैसा आपके हाथ' के नाम पर मनमोहन  सरकार में भी शुरू हुई थी। मौजूदा सरकार ने कार्यन्वयन यकीनन बेहतर किया।"

कांग्रेस से कई नेता चल रहे है नाराज

आपको बता दें कि कांग्रेस के कई नेता पार्टी से नाराज चल रहे है, ऐसे में पार्टी आलाकमान से उन नेताओं की मीटिंग कराई जा रही है, लेकिन वह मीटिंग सफल होते नहीं दिख रही है और नेता पार्टी छोड़ रहे है। कुछ दिन पहले ही पार्टी के सबसे पुराने नेता गुलाम नबी आजाद ने भी कांग्रेस छोड़ दिया है। 

हालांकि राज बब्बर पार्टी में किसी पद में नहीं है, लेकिन इस तरह से उनके द्वारा मोदी सरकार की तारीफ करने से इसके अलग ही मायनें निकाले जा रहे है। 
 

Web Title: Congress leader Raj Babbar praised Modi govt called BJP's plan revolutionary compared it with Manmohan govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे