नई दिल्ली, 20 फरवरी: मार्च में रिलीज होने वाली डायरेक्टर आशु त्रिखा की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के गाने 'हट जा ताऊ' को लेकर चोरी का मामला सामने आया है। गोहाना स्तिथ गांव धुराना के निवासी और हरियाणवी गायक विकास कुमार ने अपने एडवोकेट के जरिए फिल्म डायरेक्टर आशु त्रिखा सहित 16 लोगों को कॉपीराइट मामले में 7 करोड़ का नोटिस भेजा है। इसमें जिन लोगों को ये नोटिस भेजा गया है उनमें सपना चौधरी, सुनिधि चौहान,एक्टर जिम्मी शेरगिल, एक्ट्रेस युविका चौधरी, निर्देशक आशु त्रिखा, निर्माता रजत बख्शी और टीम के 10 अन्य सदस्य शामिल है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक विकास ने यह दावा किया है कि 'हट जा ताऊ पाछे नै' उनका गाना है जिसे कई साल पहले उन्होंने गाया था। उन्होंने कहा कि इस गाने का कॉपीराइट उनके पास है। और इस फिल्म में यह गाना लेने से पहले उनसे कोई इजाजत नहीं ली गई। विकास के वकील ने कहा कि 'फिल्म मेकर्स को विकास कुमार से माफी मांगनी पड़ेगी। उन्हें हर्जाने के रूप में 7 करोड़ रुपये देने होंगे। साथ ही बिना अनुमति के गाने का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो एक हफ्ते के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हमने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष को भी शिकायत भेजी है।'
पुलकित और कृति ने इस अंदाज में किया अपनी फिल्म 'वीरे की वेडिंग' का प्रमोशन, देखें तस्वीरें
अभी हाल ही में 'वीरे की वेडिंग' फिल्म का गाना रिलीज हुआ है। यह फिल्म 2 मार्च को रिलीज होगी। इस गाने में हरियाणवी डांसर और हाल ही में 'बिग बॉस सीजन 11' की कंटेस्टेंट सपना चौधरी भी लगाती नजर आ रही हैं। दर्शकों ने इस गाने को खूब पसंद किया। इस फिल्म में पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल, कृति खरबंदा, युविका चौधरी और सतीश कौशिक नजर हैं।