बॉलीवुड की बच्चन फैमिली में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली के बॉलीवुड डेब्यू की खबरें आय दिन आती रहती हैं। नव्या बॉलीवुड में आएंगी या नहीं इस बात पर अक्सर लोगों के बीच बात होती है। इस बात का खुलासा नव्या की मां श्वेता बच्चन ने चैट शो कॉफी विद करण में दे दिया है। उनसे पर्सनल क्वेशन पर जब करण ने श्वेता से नव्या के बॉलीवुड डेब्यू पर सवाल किया तो आप भी जानिए क्या मिला जवाब।
फिल्मी फैमिली से होना नव्या के लिए है बोनस जैसा
टॉकिंग शो पर जब करण ने श्वेता से बेटी नव्या के बॉलीवुड के डेब्यू के बारे में पूछा तो श्वेता ने कहा, "“मुझे नहीं पता कि नव्या की प्रतिभा क्या है। मुझे लगता है, जब तक वह पूरी तरह से एक्टिंग के लिए पैशनेट और तैयार नहीं हो जाती है, तब तक उसका इंडस्ट्री में कोई काम नहीं। वह भी सिर्फ इसलिए कि वह कुछ फेमस लोगों के परिवार से है। इसका मतलब यह नहीं है कि वह भी एक्टिंग में करियर बना लें।"
श्वेता नहीं चाहती उनके परिवार से कोई भी जाए एक्टिंग फील्ड में
श्वेता ने कहा कि उन्हें लगता है नव्या के लिए ये बोनस जैसी बात है कि वो फिल्म इंडस्ट्री से हैं। वो कहती हैं कि अब वो अपने परिवार के दूसरी पीढ़ी के लोगों को एक्टिंग वर्ल्ड में देख रही हूं। उन्होंने कहा कि श्वेता ने दिल टूटते देखा है जब कोई चीजें काम नहीं करती। उन्होंने लोगों को उदास देखा है इसलिए वह नहीं चाहती कि उनके परिवार से कोई एक्टिंग फील्ड में जाए।
एश्वर्या से ज्यादा डरते हैं अभिषेक
इस दौरान करण के रैपिड फायर राउंड के जवाब में अभिषेक खुलासा करते हैं कि वह वाइफ से ज्यादा मां जया बच्चन से डरते हैं। हालांकि इसी बीच बहन श्वेता बच्चन इसके अपोजिट जवाब देती है वह तुरंत बीच में बोलते हुए कहती हैं कि शायद ये अपनी वाइफ से ज्यादा डरते हैं।