बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता श्रीराम लागू का मंगलवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पुणे के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे, यहीं पर श्रीराम लागू ने अंतिम सांस ली।भारतीय सिनेमा के इस दिग्गज अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया। साथ ही उन्होंने 40 से ज्यादा मराठी फिल्मों में भी काम किया। श्रीराम अपने फिल्मी करियर में 'वो आहट: एक अजीब कहानी', 'पिंजरा', 'मेरे साथ चल', 'सामना' और 'दौलत' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
Shriram Lagoo Death: दिग्गज अभिनेता श्रीराम लागू का 92 साल की उम्र में निधन
By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 17, 2019 22:51 IST
Open in App