विश्वकप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच पर पूरी दुनिया के फैंस के निगाहें टिकी हुईं हैं। वहीं, भारत में हर कोई चाहता है कि इस पर वर्ल्ड कप भारत के हाथ आए। ऐसे में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा भारतीय टीम के सपोर्ट में उतरी हैं।
शर्लिन ने टीम के सपोर्ट का एक सेक्सी वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शर्लिन ब्लू जर्सी पहने नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस रैप सांग गाती भी नजर आ रही हैं। वह न्यूजीलैंड से टीम जीतने की बात कह रही हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब शर्लिन ने कोई बोल्ड वीडियो पोस्ट शेयर किया हो । वह आए दिन अपने फैंस के लिए इस तरह के वीडियो शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में शर्लिन ने टीम इंडिया के सपोर्ट में भी एक बोल्ड वीडियो शेयर किया था। शर्लिन के अलावा वरुण धवन ने भी ब्लू जर्सी में फोटो शेयर की हैं और टीम इंडिया का सपोर्ट किया है।