मुंबई, 12 जुलाई: एक बार शहीद कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी सामने आ रही है। फिलहाल दोनों 'बत्ती गुल मीटर चालू' में काम कर रहे हैं। श्रद्धा-शाहिद के फैंस इस फिल्म का भट बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर अभी ये गुड न्यूज़ आई है कि दोनों के हाल ही में फिल्म के गाने हार्ड-हार्ड की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात कि जानकारी तरण आदर्श ने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने यह भी लिखा कि इस गाने की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो में हुई है।
ये भी पढ़ें: प्राण की पुण्यतिथि: सीता के रोल से शुरू हुआ था अभिनय का सफर, लेते थे अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस
इस गाने की शूटिंग के साथ पूरे फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। 'बत्ती गुल मीटर चालू' के 'हार्ड-हार्ड' गाने को मिक्का सिंह ने गाया है। गणेश आर्चाय ने फिल्म के गाने को कोरियोग्राफ किया है। बताया जा रहा है कि इस गाने में दिव्येंदु शर्मा भी नज़र आएंगे। वहीं, सचित परंपरा ने इस गाने को कंपोज तो सिद्धार्थ और गरिमा ने इसे बोल दिया है। शहीद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है। बता दें इससे पहले फिल्म हैदर में शाहिद-श्रद्धा की जोड़ी को फैंस ने खूब सराहा था।
ये भी पढ़ें: 'अब तक छप्पन' के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बिल्डिंग कूद कर की खुदकुशी
अभी हाल ही में गुरु रंधावा के पॉपुलर गाने ''हाई रेटेड गबरू' को भी रिक्रिएट करके अपकमिंग मूवी 'नवाबजादे' में लाया गया है। इस गाने में एक बार फिर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर इस गाने पर साथ में थिरकते हुए नज़र आएंगे। इससे पहले भी दोनों रेमो डिसूजा की फिल्म ‘एबीसीडी 2' में साथ नज़र आ चुके हैं। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। अब एक बार फिर दोनों गुरु रंधावा के इस गाने में साथ में थिरकते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए पॉपुलर कोरियोग्राफर जयेश प्रधान बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि वरुण धवन और श्रद्धा कपूर सिर्फ फिल्म के इस गाने में नज़र आएंगे। जबकि फिल्म की स्टारकास्ट बिलकुल अलग है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!