'अब तक छप्पन' के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बिल्डिंग कूद कर की खुदकुशी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 12, 2018 12:04 AM2018-07-12T00:04:47+5:302018-07-12T06:01:11+5:30

फिल्म अब तक छप्पन के असिस्टेंट डायरेक्टर और पेशे से फिल्म स्क्रिप्ट राइटर रविशंकर आलोक का निधन हो गया है।  

script writer and assistant director ravi shankar alok with ab tak chappan commit suicides by jumping off building | 'अब तक छप्पन' के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बिल्डिंग कूद कर की खुदकुशी

'अब तक छप्पन' के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बिल्डिंग कूद कर की खुदकुशी

मुंबई, 11 जुलाई: फिल्म अब तक छप्पन के असिस्टेंट डायरेक्टर और पेशे से फिल्म स्क्रिप्ट राइटर रविशंकर आलोक का निधन हो गया है।  खबर के अनुसार उन्होंने खुदकुशी की है।

 उन्होंने बुधवार को एक बिल्ड‍िंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं, बताया जा रहा है कि रविशंकर के पास बीते एक साल से कोई भी काम नहीं था। जिस कारण से वह खासा परेशान था। 


साथ ही वह किराए के घर में रहते थे। ऐसे में खबरों की मानें तो उनके भाई ने बताया कि रविशंकर डिप्रेशन में थे। बुधवार को एक बिल्ड‍िंग से कूदकर रविशंकर ने जान दे दी। उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को भी ये डिप्रेशन का मामला लग रहा है।

फिल्म अब तक छप्पन 2004 में आई थी, इस फिल्म में रविशंकर ने डायरेक्टर शिमित अमीन के साथ बतौर सह निर्देशक काम किया था। फिल्म ने पर्दे पर जमकर धमाल मचाया था। इस फिल्म में नाना पाटेकर मुख्य किरदार में थे।

Web Title: script writer and assistant director ravi shankar alok with ab tak chappan commit suicides by jumping off building

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे