लाइव न्यूज़ :

तनुश्री ने शुरू किया भारत का  #Metoo?, नाना पाटेकर के बाद विकास बहल, चेतन भगत, गौतम अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 7, 2018 10:21 IST

हाल में एक टीवी साक्षात्कार में तनुश्री ने दावा किया था कि 10 साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। पूर्व मिस इंडिया - यूनिवर्स ने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म के निर्माताओं ने पाटेकर का मौन समर्थन किया था।

Open in App

मुंबई, 07 अक्टूबरः तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों के बाद लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं और कई महिलाएं तनुश्री को समर्थन कर रही हैं। #Metoo के जरिए कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। अब ताजा मामलों में 'क्वीन' फिल्म के निर्देशक विकास बहल और मशहूर लेखक चेतन भगत और टाइम्स ऑफ इंडिया के पूर्व कार्यकारी संपादक गौतम अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।

चेतन भगत ने मांगी माफी

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक महिला ने स्क्रीनशॉट शेयर कराया था, जिसमें उस महिला ने चेतन भगत पर आरोप लगाए थे। उन आरोंपों के कुछ समय बाद ही चेतन भगत ने संबंधित महिला से सोशल मीडिया पर माफी मांगी और फेसबुक पर पोस्ट लिखकर दुख जताया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उन्हें उस घटना के लिए काफी दुख है। मैं माफी चाहता हूं। ये स्क्रीनशॉट कई साल पुराना है। साथ ही साथ उन्होंने अपनी फीलिंग शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें वह महिला बेहद खास लगी थीं। एक अच्छी इंसान और सबसे अलग लगी थीं।

विकास बहल ने अनुचित तरीके से व्यवहार किया

इसके अलावा शनिवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि 'क्वीन' फिल्म के निर्देशक विकास बहल ने उन्हें कई मौकों पर असहज महसूस कराया था। अभिनेत्री का यह बयान प्रोडक्शन हाउस 'फैंटम फिल्म्स' की एक महिला कर्मचारी द्वारा फिल्म निर्देशक पर छेड़छाड़ का आरोप फिर से लगाये जाने के बाद आया है। 'फैंटम फिल्म्स' की एक महिला कर्मचारी ने पिछले साल आरोप लगाया था कि निर्देशक विकास बहल ने उसके साथ गोवा की यात्रा के दौरान अनुचित तरीके से व्यवहार किया। बहल पहले फैंटम फिल्म्स में अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंतेना के साथ साझेदार थे। 

'बहल मेरे साथ बघारते थे शेखी'

कंगना ने एक बयान में कहा, 'मैं पूरी तरह से उस पर (महिला) विश्वास करती हूं। हम जब 2014 में 'क्वीन' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त शादीशुदा होने के बावजूद भी बहल मेरे सामने यह शेखी बघारते थे कि वह रोज-रोज एक नई लड़की के साथ यौन संबंध बनाते हैं। हम जब कभी भी मिलते थे वह मेरी गर्दन पर अपना चेहरा रखकर मुझे कसकर पकड़ते थे और मेरे बालों को सूंघते थे। मुझे उन्हें हटाने में काफी जोर लगाना पड़ता था।' 

क्या था तनुश्री का आरोप

आपको बता दें, हाल में एक टीवी साक्षात्कार में तनुश्री ने दावा किया था कि 10 साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। पूर्व मिस इंडिया - यूनिवर्स ने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म के निर्माताओं ने पाटेकर का मौन समर्थन किया था। उन्होंने कहा,  फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर बड़े एक्टर और फिल्ममेकर ऐसे ही है लेकिन उनके खिलाफ कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता क्योंकि लोग मौका गंवाना नहीं चाहते हैं। अभिनेत्री ने बताया कि मेरे साथ जो घटना हुई उसके बाद नाना पाटेकर ने राजनीतिक पार्टी को बुलाया और सेट पर तोड़फोड़ करवाया। उसके बाद प्रोड्यूसर ने उस घटना की पब्लिसिटी के लिए मीडिया को बुलाया।

टॅग्स :# मी टूचेतन भगततनुश्री दत्तानाना पाटेकरहैरेसमेंटविकास बहल
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: GTB अस्पताल में MBBS छात्रा से छेड़छाड़, असिस्टेंट प्रोफेसर पर लगा आरोप; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टDelhi: आगरा में पकड़ा गया चैतन्यानंद सरस्वती, दिल्ली पुलिस ने दबौचा, आश्रम में 17 लड़कियों से यौन शोषण का आरोप

बॉलीवुड चुस्की'महादेव कह रहे हैं कि अगले 7 वर्षों तक वह प्रधानमंत्री बने रहेंगे, सारे षड़यंत्र फेल हो जाएंगे': पीएम मोदी के समर्थन में तनुश्री दत्ता ने किया पोस्ट

क्राइम अलर्ट30 राज्य, 404 पॉक्सो सहित 754 फास्ट ट्रैक कोर्ट..., जनवरी 2025 तक 3 लाख से अधिक मामलों का हुआ निपटारा

क्राइम अलर्टएयर इंडिया के क्रू मेबर्स पर लंदन में हमला, होटल के कमरे में घुसा शख्स; महिला बुरी तरह घायल

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया