बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर अपनी आने वाली फिल्म 'तूफान' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और दमदार बॉडी बनाई है। फरहान अख्तर ने अपनी इस फिल्म का अब फ्रंट लुक शेयर किया है। इस फोटो में फरहान शानदार लुक में नजर आ रहे हैं और उनकी बॉडी भी काफी दमदार नजर आ रही है। इससे पहले फरहान फिल्म 'तूफान' का फर्स्ट लुक शेयर कर चुके हैं।
गांधी जयंती के दिन रिलीज होगी फिल्म
फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की भी जानकारी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए बताया है कि फिल्म 'तूफान' 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी। इस दिन गांधी जयंती है यानी नेशनल हॉलिडे का इस फिल्म को फायदा हो सकता है।
फरहान का फैंस के लिए मैसेजफरहान ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "जब आपकी जिन्दगी मुश्किल हो जाए, तो आपको मजबूत बनना पड़ेगा। इस साल #Toofan उठेगा। यह फिल्म 02/10/2020 को रिलीज होगी। इस नए साल पर मैं इस एक्सक्लूसिव तस्वीर को शेयर करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है यह आपको पसंद आएगी।"
इससे पहले फरहान अख्तर ने फिल्म 'तूफान' का फर्स्ट लुक शेयर किया था। इस फर्स्ट लुक को आप नीचे देख सकते हैं...