सारा अली खान ने शेयर की अपनी क्यूट सी तस्वीर, कहा- जी हां हम बचपन से ऐसे हैं...
By अमित कुमार | Updated: April 15, 2020 20:07 IST2020-04-15T20:07:13+5:302020-04-15T20:07:13+5:30
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फैंस सारा के इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
सारा अली खान तस्वीर में डांस करते हुए एक पोज देती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, " दिल, दिमाग और आत्मा पर लॉकडाउन नहीं लगा है।" सारा अली खान ने इसके साथ अपने बचपन की एक और तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जी हां हम बचपन से ऐसे हैं।' सारा की ये दोनों तस्वीरें बेहद क्यूट लग रही है।
सारा अली खान के इन तस्वीरों पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से सारा भी इस समय अपना सारा समय फैमली के साथ बिता रही हैं। सारा ने इस फोटो में लहंगा पहना हुआ है, जो उन पर काफी जच रहा है। आखिरी बार सारा अली खान कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'लव आजकल 2' में नजर आईं थीं।
फिल्म रिलीज से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी इस फिल्म के जरिए दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही। सारा आने वाले समय में वरुण धवन के साथ कुली नंबर वन में नजर आएंगी।