सारा अली खान को है ये गंभीर बीमारी, कॉफी विद करण पर किया सनसनीखेज़ खुलासा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 22, 2018 09:37 IST2018-11-22T09:33:39+5:302018-11-22T09:37:50+5:30

कॉफी विद करण में अपने पिता सैफ अली खान के साथ आयी सारा अली खान ने एक बेहद सनसनीखेज़ खुलासा किया। एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं सारा जिसकी वजह से एक समय उनका वजन 96 किलो हो गया था.

Sara Ali Khan is suffering from Polycystic Ovary Syndrome, revealed on Koffee with karan | सारा अली खान को है ये गंभीर बीमारी, कॉफी विद करण पर किया सनसनीखेज़ खुलासा

सारा अली खान को है ये गंभीर बीमारी, कॉफी विद करण पर किया सनसनीखेज़ खुलासा

मुंबई, 22 नवंबर: कॉफी विद करण में सारा अली खान ने बताया की बचपन से ही वह एक गंभीर बिमारी से पीड़ित हैं जिसका नाम पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) है. इस बीमारी की वजह से बचपन से ही सारा का वजन बढ़ना शुरू हो गया था जो बाद में 96 किलो तक पहुंच गया.

पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) महिलाओं की एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से महिलाओं और युवतियों में अनियमित मासिक धर्म के लक्षण देखे जाते हैं और उनका वजन अकारण बेहद बढ़ना शुरू हो जाता है.

ऐसा अक्सर हार्मोनल असंतुलन की वजह से होता है और महिला के शरीर में फीमेल हार्मोन की जगह मेल हार्मोन बनना शुरू हो जाता है. इस असुंतलन की वजह से अंडाशय में सिस्ट बनना शुरू हो जाता है और सिस्ट के बड़ा हो जाने की वजह से ओव्यूलेशन के प्रोसेस में रूकावट आने लगती है.

इस बीमारी की वजह से महिलाओं में गर्भ धारण करने की सम्भावना भी काम हो जाती है।  हालांकि इस बीमारी का कोई उचित ईलाज नहीं है लेकिन खान - पान में नियंत्रण रख कर और जिम और योग की मदद से इसको संभाला जा सकता है.

पीसीओएस महिलाओं को होने वाली ऐसी समस्या है जिस पर कोई खुलकर बात नहीं करता है। एन नेशनल टीवी पर  सारा अली खान द्वारा इस समस्या पर खुलकर बात करने को लेकर उनके प्रशंसक उनकी खूब सराहना भी कर रहे हैं।

पीसीओएस के लक्षण
- महिलाओं के शरीर में बाल बढ़ना
- स्तनों का आकार छोटा होना
- आवाज में फर्क महसूस होना 
- वजन बढ़ना
- सिर के बाल पतले होना
- चिंता और तनाव से पीड़ित रहना

 इस बात का रखें ध्यान
अगर आपको ऊपर बताए गए लक्षणों में कुछ भी महसूस होते हैं या आपको अपने पीरियड्स में कुछ भी गड़बड़ महसूस होती है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 

Web Title: Sara Ali Khan is suffering from Polycystic Ovary Syndrome, revealed on Koffee with karan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे