मुंबई, 23 अप्रैलः संजय दत्त की जिंदगी पर राजकुमार हिरानी की फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है। अभी तक इस फिल्म का नाम भी नहीं घोषित किया गया है। लेकिन जल्दी फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। फिल्म का पहला टीजर और टाइटल 24 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। फिल्म के निर्माता राजकुमार हिरानी ने ट्वीट किया, 'संजय दत्त की बायोपिक मेरे दिल के बहुत करीब है। इसका टाइटल और टीजर 24 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। उम्मीद है आपको पसंद आएगा।'
यह भी पढ़ेंः- कलंक: क्या शाहरुख़ खान-काजोल की दिलवाले की तरह संजय दत्त-माधुरी दीक्षित की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर होगी ढेर?
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए राजकुमार हिरानी ने खुलासा किया कि फिल्म के कुछ सीन देखकर संजय दत्त हैरान रह गए। हिरानी ने बताया, 'वो बहुत हैरान थे कि यह फिल्म उनकी जिंदगी पर बनी है। कुछ सीन देखकर ही वह उसमें डूब गए। जब फिल्म पूरी तरह से बन जाएगी तो सबसे पहले संजय दत्त को ही दिखाया जाएगा।'
यह भी पढ़ेंः IPL मैच के दौरान लॉन्च होगा रणबीर कपूर की फिल्म दत्त बायोपिक का टीजर!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच है, उसी दिन फिल्म का टीजर लॉन्च हो सकता है। आईपीएल मैच से पहले टीवी चैनल पर 30 मिनट का टॉक शो किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी से बातचीत की जा सकती है। हालांकि फिल्म के निर्माताओं की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ेंः जब सुभाष घई ने कहा, संजय दत्त माधुरी दीक्षित से कभी शादी नहीं करेगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त की इस बायोपिक में रणबीर कपूर के अलावा सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, परेश रावल, दिया मिर्जा, मनीषा कोइराला, जिम सर्भ, करिश्मा तन्ना और विक्की कौशल भी अहम किरदार निभा रेह हैं। फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।