मुंबई, 10 अप्रैल: काला हिरण शिकार मामले में सुपरस्टार सलमान खान को 7 अप्रैल को जमानत मिल गई है। 5 अप्रैल को जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी। सलमान खान ने दो दिन तकरीबन 50 घंटे जोधपुर सेंट्रल जेल में बिताई। सलमान खान जेल में दो दिन जितने बेचैन रहे, उससे भी कहीं ज्यादा उनके चाहने वाले उनके फैंस परेशान दिखें।
मुंबई में सलमान का ग्लैक्सी अपार्टमेंट हो या फिर जोधपुर कोर्ट या जोधपुर सेंट्रल जेल सलमान के फैन्स जब तक वहां टकटकी लगाए रहे, जब तक सलमान की रिहाई नहीं हो गई। वह उनके लिए दुआएं मांगते रहे। किसी ने रोजा रखा तो किसी ने उपवास। लेकिन सलमान के चाहने वालों ने उम्मीद नहीं छोड़ी। जैसे ही सलमान को जमानत मिली उनके चाहने वालों ने सलमान का स्वैग से स्वागत किया। सलमान को बेल मिलते ही फैन्स खुशी से झूम उठे। शनिवार को जब सलमान खान जेल से रिहा होकर मुंबई पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा।
यह भी पढ़ें- सलमान खान दोषी करार, एफआईआर से लेकर सजा तक जानें काला हिरण शिकार केस की पूरी टाइमलाइन
सलमान ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया। मुंबई में घर पहुंचते ही अपनी बालकनी में पूरे परिवार के साथ के मिलकर फैन्स को शुक्रिया कहा और इशारे से घर जाकर आराम करने के लिए भी कहा। लेकिन इस शुक्रिया तो सलमान ने इशारों ने कहा था। लेकिन 9 अप्रैल को सलमान ने ट्वीट कर अपने सभी चाहने वालों को शुक्रिया कहा है।
जोधपुर की स्थानीय अदालत ने काले हिरण के शिकार के लिए अभिनेता सलमान खान को पाँच साल कारावास की सजा सुनायी गई थी। काले हिरण की हत्या मामले में अन्य आरोपी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था।
क्या था मामला
साल 1998 के अक्टूबर में जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग हो रही थी। आरोप के मुताबिक शूटिंग के दौरान सलमान अपने साथी कलाकारों के साथ जोधपुर में शिकार खेलने गए। जहां साथी कलाकारों के उकसाने के बाद सलमान ने चिंकारा और काले हिरणों का शिकार किया। सलमान पर आरोप यह भी है कि जिन हथियारों से शिकार किया गया उसका लाइसेंस पहले ही खत्म हो चुका था। विश्नोई समाज के लोगों के विरोध के बाद 15 अक्टूबर 1998 को सलमान खान और उनके साथी कलाकारों के खिलाफ वन विभाग ने जोधपुर में चार केस दर्ज कराए।