सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म दबंग की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं काला हिरण मामले को लेकर 27 सितंबर को ही सलमान खान की सुनवाई की तारीख भी मुक्कर्र की गई जिसमें भाईजान नहीं पहुंच पाए। इसी बीच सलमान खान के पूर्व बॉडीगार्ड को नशे की हालत में उत्तर प्रदेश के मुराबाद में बीच सड़क पर जमकर बवाल काटा। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
गुरुवार को अनस कुरैशी ने सड़क के बीचो-बीच पैदर चलने लगे। सिर्फ यही नहीं यहां चलने वाले लोगों से हाथा-पाई भी की। रिपोर्ट्स की मानें तो अनस से स्टेरॉयड का ओवरडोज ले लिया था। जिसके बाद उनका खुद पर से नियंत्रण हट गया। उन्होंने इस कदर सीन क्रिएट किया की लोगों की शिकायत पर पुलिसकर्मियों ने उनपर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। अनस को रस्सियों और मछली पकड़ने वाले जाल की मदद से नियंत्रित किया गया।
एनडीटीवी की खबर की मानें तो पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि अनस कुरैशी को लेकर कहा कि जिम जाने से पहले अनस ने स्टेरॉयड की ओवरडोज ली थी। इसके बाद ही वो हिंसक हो गए। पुलिस ने बताया कि अनस को नियंत्रण में लेने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उन्हें बरेली के मेंटल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा।
वहीं इस घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। इस वीडियो में ये दिखाई दे रहा है कि कैसे अनस पर पुलिस काबू पाने की कोशिश कर रही हैं और किस तरह रस्सी के माध्यम से उसपर कंट्रोल पाया गया। ये वीडियो लोगों के बीच वायरल हो रहा है।
अनस के पड़ोसियों की मानें तो उनका कहना है कि वो मुंबई में बाउंसर के तौर पर काम किया करते थे और शेरा से पहले वो सलमान खान के बॉडीगार्ड भी थे। वहीं हाल ही में वो महाराष्ट्र के एक मंत्री की सुरक्षा में लगे हुए थे।