सैफ अली खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हर सवाल का वह बेबाकी से जवाब देते हैं. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ इतने फ्रैंक हो गए कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड भी बता दिया. सैफ हाल ही में अरबाज खान के चैट शो का हिस्सा बने थे.
इस दौरान उनसे सवाल किया गया था कि क्या शादीशुदा पुरुषों को अपना मोबाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखना चाहिए? सैफ ने जवाब दिया कि शादीशुदा पुरुषों को अपने पास कुछ फोन्स रखने चाहिए. अरबाज ने जब सैफ से यह पूछा कि क्या उन्होंने भी अपने फोन में पासवर्ड डालकर रखा है तो छोटे नवाब ने बेझिझक कहा कि उनका पासवर्ड बहुत ही घटिया है.
उन्होंने कहा, ''मेरे मोबाइल का पासवर्ड चार बार जीरो (0) है. इस दौरान सैफ ने तैमूर को लेकर भी बातें की. यह पूछने पर कि क्या तैमूर भी बॉलीवुड में करियर बनाएगा, सैफ ने साफ कहा कि फिल्मी करियर ही इकलौता करियर नहीं है, इसके अलावा भी दुनिया में बहुत जॉब हैं.