Saif Ali Khan Attack Case: ‘वास्तव में हमला हुआ था या नाटक कर रहे थे’?, सैफ अली खान पर हमला को लेकर मंत्री नितेश राणे ने उठाए सवाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2025 04:52 PM2025-01-23T16:52:02+5:302025-01-23T16:53:05+5:30

पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है। आरोपी 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक है, जो पिछले वर्ष अवैध रूप से भारत में घुसा था और उसने अपना नाम विजय दास रख लिया था।

Saif Ali Khan Attack Case Stabbed or acting Maharashtra minister Nitesh Rane questions Saif Ali Khan’s attack actually happen pretending | Saif Ali Khan Attack Case: ‘वास्तव में हमला हुआ था या नाटक कर रहे थे’?, सैफ अली खान पर हमला को लेकर मंत्री नितेश राणे ने उठाए सवाल

file photo

Highlightsलीलावती अस्पताल में दो सर्जरी हुईं थीं।अभिनेता को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया है।

Saif Ali Khan Attack Case: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने बृहस्पतिवार को कहा कि चाकू से हमला होने के बाद जिस तरह से सैफ अली खान अस्पताल से बाहर निकले, उससे उन्हें हैरानी हुई कि क्या बॉलीवुड स्टार पर ‘वास्तव में हमला हुआ था या वे नाटक कर रहे थे’। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने पड़ोसी देश के नागरिक द्वारा सैफ पर उनके घर में घुसकर हमला करने की घटना का संदर्भ देते हुए कहा कि पहले, अवैध रूप से देश में घुसने वाले बांग्लादेशी सड़कों के किनारे पड़े मिलते थे लेकिन अब वे घरों में घुस जाते हैं। सैफ (54) के बांद्रा इलाके में स्थित उनके 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में 16 जनवरी को लूटपाट के प्रयास के दौरान उनपर हमला किया गया था। सैफ पर चाकू से कई वार किए गए थे और यहां लीलावती अस्पताल में उनकी दो सर्जरी हुईं थीं।

अभिनेता को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है। आरोपी 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक है, जो पिछले वर्ष अवैध रूप से भारत में घुसा था और उसने अपना नाम विजय दास रख लिया था।

वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है और शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह हमले के दौरान चोरी करने की फिराक में था। राणे ने बृहस्पतिवार को यहां भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “जिस तरह से सैफ अस्पताल से बाहर आये, मुझे आश्चर्य हो रहा है कि क्या उन पर वाकई हमला हुआ था या वह नाटक कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि पहले अवैध रूप से भारत आने वाले बांग्लादेशी सड़क किनारे पड़े मिलते थे लेकिन अब वे घरों में घुस जाते हैं। बंदरगाह और मत्स्य पालन मंत्री ने कहा, “हो सकता है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए उन्हें (सैफ को) ले जाना चाहते हों।” उन्होंने दावा किया कि जब किसी ‘खान’ पर हमला होता है तो हर कोई बोलता है लेकिन जब किसी हिंदू अभिनेता पर हमला होता है तो कोई नहीं बोलता।

राणे ने आरोप लगाया, ‘‘विपक्षी नेता जितेंद्र आव्हाड, सुप्रिया सुले ने (दिवंगत अभिनेता) सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कुछ नहीं कहा। उन्हें केवल सैफ अली खान की चिंता है।’’ राजपूत ने जून 2020 में मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। राणे ने कहा कि लोगों को अपने आस-पास क्या हो रहा है, इसके बारे में जागरूक होना चाहिए।

इस बीच, कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बजाय ‘धार्मिक विभाजन’ में लिप्त होने के लिए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि लोगों के सामने आने वाले मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ‘धर्म और राजनीति को मिलाना भाजपा का एजेंडा है’।

Web Title: Saif Ali Khan Attack Case Stabbed or acting Maharashtra minister Nitesh Rane questions Saif Ali Khan’s attack actually happen pretending

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे