रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जुड़ा मामला
By अंजली चौहान | Updated: October 25, 2024 14:34 IST2024-10-25T14:13:58+5:302024-10-25T14:34:41+5:30
Rhea Chakraborty: बॉलीवुड दिवा रिया चक्रवर्ती को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली, जब शीर्ष अदालत ने उनके, भाई शोविक और उनके पिता के खिलाफ जारी लुक-आउट-सर्कुलर (एलओसी) को रद्द करते हुए सीबीआई की याचिका खारिज कर दी।

रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जुड़ा मामला
Rhea Chakraborty: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है। मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से विवादों में रही रिया चक्रवर्ती को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका खारिज कर आखिरकार कुछ राहत दे ही दी है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), महाराष्ट्र राज्य और आव्रजन ब्यूरो द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा उनके खिलाफ जारी लुक-आउट-सर्कुलर (LOC) को रद्द करने को चुनौती दी गई थी।
रिया के अलावा उनके भाई शोविक और उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती, जो एक सेना के दिग्गज हैं, को भी सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है।
#BREAKING | In a relief for #RheaChakraborty, the SC dismissed a petition filed by the CBI, state of #Maharashtra and the Bureau of Immigration challenging Bombay HC 's quashing of LOCs issued against the actress, her brother & father in the aftermath of the #SushantSinghRajput… pic.twitter.com/wpAFvnVDYx
— Hindustan Times (@htTweets) October 25, 2024
जानकारी के अनुसार, फरवरी में बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और पिता की याचिका पर सीबीआई के लुक आउट सर्कुलर को रद्द कर दिया था। सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था।
बता दें कि अभिनेत्री, उनके भाई, उनके पिता और उनकी मां के खिलाफ अगस्त 2020 में लुक आउट सर्कुलर जारी किए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनकी मौत की जांच की मांग करते हुए बिहार के पटना में एक प्राथमिकी दर्ज की और बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया।