Dil Bechara Preview: इन 5 कारणों से आपको जरूर देखनी चाहिए सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 24, 2020 15:27 IST2020-07-24T15:19:47+5:302020-07-24T15:27:47+5:30

सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म को देखने का इंतजार फैंस का आज खत्म हो जाएगा। दिल बेचारा को आज यानी 24 जुलाई शाम 7.30 बजे से Disney+ Hotstar पर देख पाएंगे।

reasons to watch sushant singh rajput last film dil bechara | Dil Bechara Preview: इन 5 कारणों से आपको जरूर देखनी चाहिए सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा

क्यों देखना चाहिए दिल बेचारा (फाइल फोटो)

Highlightsबॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 1 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया हैएक्टर की आखिरी फिल्म दिल बेचारा आज रिलीज होने जा रही है


बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन  को 1 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। एक्टर की आखिरी फिल्म दिल बेचारा आज रिलीज होने जा रही है। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस, फैमिली और फिल्म की कास्ट सभी के लिए ये एक इमोशनल पल है। आज शाम 7.30 बजे से इस फिल्म को हॉटस्टार प्लेटफॉर्म्स पर पेश किया जाएगा।

सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म को देखने का इंतजार फैंस का आज खत्म हो जाएगा। दिल बेचारा को आज यानी 24 जुलाई शाम 7.30 बजे से Disney+ Hotstar पर देख पाएंगे। हॉटस्टार ने फैंस की भावनाओं के मद्देनजर इस फिल्म को फ्री कर दिया है। जिसका मतलब ये हुआ कि यदि दर्शक हॉटस्टार के प्रीमियम मेंबर्स नहीं हैं तब भी वो इसे देख सकेंगे। आइए बताते हैं कि दिल बेचारा को देखने के लिए आप क्यों बेताब होने वाले हैं-

-सुशांत सिंह राजपूत की ये आखिरी फिल्म है, इसके बाद आप सुशांत को पर्दे पर एक्टिंग करते नहीं दे पाएंगे। इसलिए ये फिल्म बेहद अहम और फैंस को फिल्म देखना चाहिए।

-आज तक मुकेश छाबरा का नाम कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर दर्शक जानते थे। लेकिन "दिल बेचारा" से वह निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे हैं। मुकेश छाबरा का सुशांत से खास कनेक्शन था। उनकी ही सर्च थी "काई पो छे" में सुशांत को लीड रोल में लेना। इसके बाद मुकेश ने पहली फिल्म में सुशांत को लेना ही तय किया था।

-संजना संघी को "रॉकस्टार" जैसी फिल्म में देख चुके हैं। लेकिन लीड रोल में पहली बार पर्दे पर वह एंट्री मार रही हैं। ऐसे में संजना से उम्मीद भी है और फिल्म में किरदार के जरिए संजना का जादू देखने को मिल सकता है।

-"दिल बेचारा" खूबसूरत लव स्टोरी है लेकिन कैंसर पेशेंट्स की। जिसमें दोनों को प्यार तो हो जाता है लेकिन वह ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहने वाले, जिंदगी की इस कशमश को फिल्म में इमोशनली तरीके से पिरोया गया होगा।हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म The Fault in Our Stars का हिंदी रिमेक दिल बेचारा है। जिसे मुकेश छाबरा ने किस तरह इंडियन सिनेमा स्टाइल में परोसा है, फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

-दिल बेचारा में सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। लेकिन ट्रेलर से लेकर पोस्टर तक सैफ नदारद रहे। ऐसे में फैंस उत्साहित हैं कि आखिर उनका फिल्म में क्या रोल होगा।


 

Web Title: reasons to watch sushant singh rajput last film dil bechara

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे