बिग बॉस 13 में हर रोज नए नए ड्रामें देखने को मिल रहे हैं। घर के अंदर रश्मि और सिद्धार्थ के झगड़े ने अब बड़ा रूप ले लिया है। दोनों अपने बीते हुए कल को लेकर भी झगड़े में बात करने लगे हैं। ऐसे में रश्मि लगातार घर के अंदर अपना संयम खोती नजर आ रही है। सिद्धार्थ के ऊपर हाल ही में उन्होंने चाय फेंकी थी। ऐसे में आज फिर रश्मि का एक अलग रूप देखने को मिला है।बिग बॉस के घर में इन दिनों कैप्टनसी टॉस्क चल रहा है। इन दिनों घऱ के अंदर मंगल ग्रह का टास्क चल रहा है। इस टास्क के दौरान कुछ लोग रोबोट बने हैं तो कुछ लोग साइंटिस्ट। टास्क से ही अगले कैप्टेन के दावेदारों का फैसला होना है।जहां रश्मि ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्लान किया कि वह माहिरा के गेम को बिगाड़ेंगी। लेकिन ऐसा होने पर अब माहिरा सबकी बोतल फेक रही है। ऐसे में माहिरा जबरदस्त हंगामा मचाती हैं। जैसे ही वह अरहान खान के पानी को फेंकने जाती हैं तो कुछ ऐसा होता है जिसपर अरहान के सिर पर चोट लग जाती है। इस रश्मि गुस्से में आती हैं और जोर से माहिरा को धक्का देती हैं जिससे माहिरा गिर जाती हैं। जिससे घरवाले उन पर गुस्सा भी करते हैं।
BB13: रश्मि ने माहिरा को गुस्से में दिया धक्का, क्या बिग बॉस देंगे सजा- देखें वीडियो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 25, 2019 18:50 IST