दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में जारी भाई- भतीजावाद को लेकर बहस लगातार जारी है। ऐसे में जहां एक ओर फैंस बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के साथ स्टार किड्स को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं तो वहीं अब इस मामले में सेलेब्स भी बेबाकी से अपनी बात सामने रखते हुए सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में कंगना रनौत ने भी अनुराग कश्यप को बताया कि लोग उनका इस्तेमाल कर रहे हैं।
रणवीर शौरी ने मारी एंट्री
यही नहीं, अब तो इस मामले में बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने भी एंट्री ले ली है। उन्होंने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा, 'बॉलीवुड के कई इंडिपेंडेंट फिल्म योद्धा अब मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के चाटुकार बन चुके हैं। ये वही लोग हैं जो 24/7 लोगों का ध्यान खींचने के लिए सिस्टम के बारे में खुलकर बातें करते थे। जब तक इन्हें चमकते गेट से बॉलीवुड में एंट्री नहीं मिली थी। कुछ ज्यादा पाखंड नहीं है?' हालांकि, इस ट्वीट में रणवीर ने कही भी अनुराग का नाम नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि एक्टर ने ये ट्वीट उनके लिए ही किया है।
ट्विटर पर हुई अनुराग और रणवीर के बीच बहस
वहीं, रणवीर का ये ट्वीट पढ़ने के बाद अनुराग कश्यप ने खुद उन्हें टैग करते हुए ट्वीट किया, 'रणवीर क्या तुम्हें वाकई ऐसा लगता है। अगर ऐसा है तो प्लीज मुझे समझाओ। प्लीज मुझे ठीक से बताना तुम क्या कहना चाहते हो? और कौन किसका चाटुकार बन गया है?' इसके बाद रणवीर शौरी ने भी उन्हें रिप्लाई दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं हमेशा वही कहता हूं, जोकि मैं सोचता हूं। ये बात आपको भी पता है। मुझे नहीं लगता कि मैंने जो भी कहा है वो क्लियर है।'
ट्रोल हुए अनुराग कश्यप
अपनी बात को जारी रखते हुए रणवीर शौरी लिखते हैं, 'मैंने सब कुछ समझा दिया है। मैं दूसरों का नाम लेने और दूसरों पर कीचड़ उछालने में यकीन नहीं रखता। मैं बस लोगों को ये याद दिलाना चाहता हूं कि वो कहां से आए हैं।' हालांकि, इसके बाद भी दोनों के बीच काफी ट्वीट हुए। मगर फिर सोशल मीडिया पर यूजर्स अनुराग कश्यप को ही ट्रोल करने लगे। मालूम हो, आज के समय में रणवीर शौरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।