ठळक मुद्देरणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की मस्ती जगजाहिर हैरणवीर ने ग्रे कलर की टी-शर्ट और टरक्वॉइश (ग्रीन) पैंट्स पहनी हुई है
रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की मस्ती जगजाहिर है. दोनों अक्सर किसी न किसी बात को लेकर एक दूसरे की टांग खिंचाई करते रहते हैं. हाल मंे रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. इसमें वह वॉशिंग मशीन के बगल में बैठे हैं.
उनके हाथ में कुछ कपड़े हैं. इनमें व्हाइट रंग का कपड़ा दीपिका का लग रहा है. क्लीन-शेव रणवीर काफी कूल लग रहे हैं. रणवीर ने ग्रे कलर की टी-शर्ट और टरक्वॉइश (ग्रीन) पैंट्स पहनी हुई है और कैमरा की ओर देखकर स्माइल दे रहे हैं.
इस तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट किया है. लेकिन सबसे मजेदार कमेंट अर्जुन कपूर का है जिसमें उन्होंने लिखा है, ''जलपरी के रंग की पतलून. बढि़या है.''